Getting your Trinity Audio player ready...
|
नारायणपुर। कोहकामेटा थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षा बलों ने दो महिला नक्सली — पारो हप्का और सुनीता उर्फ संगीता मंडावी को गिरफ्तार किया है। दोनों कुख्यात माड़ डिवीजन के कुतुल एलओएस से जुड़ी थीं और लंबे समय से माओवादी गतिविधियों में सक्रिय थीं।
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने इनके पास से 12 बोर बीजीएल लॉचर बंदूक, 2 बीजीएल बम, 1 टिफिन बम, डेटोनेटर, 24 पेंसिल सेल और कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए हैं।
बताया जा रहा है कि ये नक्सली युवाओं की भर्ती, माओवादी प्रचार और पुलिस पर हमले की साजिश में शामिल थीं। पुलिस की कार्रवाई से इलाके में नक्सल नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है।