Monday, October 20, 2025

हेरा फेरी 3 से पहले परेश रावल ने छोड़ी अक्षय कुमार की फिल्म, इस एक्टर ने किया रिप्लेस

परेश रावल ने ट्वीट कर बताया कि वह 'हेरा फेरी 3' में नहीं होंगे, जिससे फैंस निराश हुए। इसके अलावा, वे पहले भी अक्षय कुमार की एक फिल्म छोड़ चुके हैं।

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

परेश रावल ने हाल ही में अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी स्टारर फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ छोड़कर सभी को चौंका दिया है। इस फिल्म की घोषणा से ही बाबू भैया, राजू और श्याम की तिकड़ी के फैंस बेहद खुश थे और उम्मीद कर रहे थे कि यह तिकड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाएगी। लेकिन परेश रावल के इस फैसले ने न केवल दर्शकों को, बल्कि अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी को भी निराश कर दिया। हालांकि, यह पहला मौका नहीं है जब परेश रावल ने अक्षय कुमार की फिल्म छोड़ी हो। इससे पहले वे 2023 में रिलीज़ हुई ‘ओएमजी 2’ फिल्म भी छोड़ चुके हैं।

‘ओएमजी 2’ 2012 में रिलीज़ हुई ‘ओएमजी’ का सीक्वल थी, जिसमें अक्षय कुमार भगवान शिव के दूत की भूमिका में थे। इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी ने अहम भूमिका निभाई, लेकिन शुरू में यह रोल परेश रावल के लिए तय था। 2012 की पहली फिल्म में भी परेश रावल अक्षय कुमार के साथ नजर आए थे, लेकिन आखिरकार उन्होंने इस फिल्म से खुद को अलग कर लिया, जिसके बाद पंकज त्रिपाठी को भूमिका मिली।

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, परेश रावल ने ‘ओएमजी 2’ इसलिए छोड़ी क्योंकि वे अपनी फीस से संतुष्ट नहीं थे। मेकर्स चाहते थे कि उनका बजट प्रभावित न हो, जबकि परेश रावल का मानना था कि वे अपनी भूमिका और फिल्म की सफलता के कारण ज्यादा फीस के हकदार हैं। इस वजह से उन्होंने फिल्म छोड़ने का फैसला किया।

ताजा खबरों के बीच, मंगलवार को यह भी पता चला कि परेश रावल ने ‘हेरा फेरी 3’ छोड़ने की पुष्टि करते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने साफ किया कि उनका फिल्म छोड़ने का फैसला रचनात्मक मतभेदों की वजह से नहीं था। उन्होंने फिल्म के निर्देशक प्रियदर्शन के प्रति अपनी गहरी श्रद्धा और सम्मान भी जताया। इस ट्वीट ने उनके फैंस को कुछ हद तक राहत दी, हालांकि वे अब इस फिल्म में बाबू भैया का किरदार देखने से चूक जाएंगे।

Latest News

Zaira Wasim :जायरा वसीम ने रचाई शादी, सोशल मीडिया पर किया ऐलान

Zaira Wasim : बॉलीवुड फिल्म ‘दंगल’ से फेमस हुई एक्ट्रेस जायरा वसीम एक बार फिर चर्चा में हैं। लंबे...

More Articles Like This