Thursday, January 22, 2026

छत्तीसगढ़ में पैरासिटामोल की खेप अस्वीकृत: CGMSCL ने कंपनी को दवाइयां वापस लेने का दिया आदेश

Must Read

रायपुर। छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (CGMSCL) ने महासमुंद स्थित 9M इंडिया लिमिटेड द्वारा सप्लाई की गई पैरासिटामोल 500 एमजी और 650 एमजी की दवाइयों की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल उठाए हैं। वर्ष 2024 में निर्मित विभिन्न बैचों की जांच में प्रथम दृष्टया गुणवत्ता में कमी पाई गई है।

निगम को दवा गोदामों और स्वास्थ्य इकाइयों से इन दवाओं को लेकर शिकायतें मिली थीं, जिसके बाद जांच कराई गई। रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि संबंधित बैचों की टैबलेट्स पर काले धब्बे पाए गए, जो आम उपभोक्ता के उपयोग के लिए अनुपयुक्त हैं।

निगम ने आदेश जारी करते हुए कंपनी को निर्देश दिए हैं कि वह तत्काल सभी संदिग्ध बैचों को दवा गोदामों और स्वास्थ्य संस्थाओं से वापस ले और उनकी जगह गुणवत्तापूर्ण नई खेप उपलब्ध कराए।

    Latest News

    *जगदगुरू शंकराचार्य को स्नान से रोकना भाजपा का हिन्दू विरोधी चरित्र – कांग्रेस*

    कांग्रेस ने प्रयागराज माघ मेले में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को शाही स्नान से रोके जाने और उनके साथ हुए...

    More Articles Like This