Wednesday, March 12, 2025

पप्पू यादव को फिर जान से मारने की धमकी मिल सांसद के PA को वॉट्सऐप मैसेज किया

Must Read

पूर्णिया ,बिहार में पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले ने खुद को लॉरेंस गैंग का सदस्य बताया है। सांसद के पीए मो.सादिक आलम के मुताबिक, दिल्ली स्थित पप्पू यादव के ऑफिस में वॉट्सऐप पर धमकी भरे मैसेज किए गए हैं। धमकी देने वाले शख्स ने लिखा, ‘वह लॉरेंस गैंग को मिटाने की धमकी दे रहा था न, उसको बोलना उसकी सुपारी मिली है।’

पप्पू यादव के पीए को ये धमकी भरे मैसेस बुधवार रात 2 बजे और फिर गुरुवार सुबह 10 बजे के करीब मिले हैं। मामले में सांसद के पीए ने दिल्ली के कनॉट प्लेस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। दिल्ली पुलिस को दिए आवेदन में मो.सादिक ने बताया, ‘मेरे मोबाइल नंबर पर 7357853054 नंबर से वॉट्सऐप मैसेज और कॉल आए, जिसमें कहा गया कि सांसद को जान से मारेंगे’।

धमकी देने वाले ने खुद को कोड़ी भाई बताया है। वॉट्सऐप DP पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का फोटो लगा रखा है।

इससे पहले भी सांसद को कई अन्य नंबरों से जान से मारने की धमकी दी गई। इसकी लिखित शिकायत पूर्णिया थाने में दर्ज कराई गई है।

पीए ने वॉट्सऐप चैट का स्क्रीनशॉट्स सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसके बाद धमकी भरा मैसेज वायरल है। पीएम मो. सादिक ने बताया, ‘मैसेज और कॉल करने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया है।’

पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को कुछ दिनों पहले फोन पर जान से मारने की धमकी मिली थी। कॉल करने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया था। हालांकि, पप्पू यादव को धमकी देने वाले महेश नाम के व्यक्ति को शनिवार को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस का दावा है कि सांसद को मिली धमकी में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ नहीं है, ना ही धमकी दुबई से दी गई। वहीं सांसद का कहना है कि धमकी किसी एक शख्स की ओर से नहीं मिल रही। 14 अक्टूबर से ये सिलसिला जारी है।

मामले में पूर्णिया एसपी कार्तिकेय शर्मा ने कहा, ‘सांसद को धमकी की जानकारी मिली है। हमलोग जांच कर रहे हैं। वो पहले से Y सुरक्षा घेरे में हैं। फिलहाल, पुलिस ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है।

इससे पहले पप्पू यादव ने 21 अक्टूबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को लेटर लिखकर अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी। उन्होंने लेटर के जरिए Y श्रेणी की सुरक्षा हटाकर Z सिक्योरिटी की मांग की थी। लेटर में पप्पू यादव ने लॉरेंस विश्नोई गैंग का जिक्र किया था।

Latest News

रायपुर-दुर्ग संभाग में गर्मी का कहर, राजनांदगांव सबसे गर्म; तापमान 40° के पार जाने के आसार

रायपुर : छत्तीसगढ़ में गर्मी असर दिखाने लगी है। रायपुर और दुर्ग संभाग में सबसे अधिक पारा बढ़ा है।...

More Articles Like This