Saturday, October 18, 2025

Pankaj Dheer : महाभारत के ‘कर्ण’ पंकज धीर का निधन, टीवी इंडस्ट्री में छाया शोक

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

कोरबा: हत्या-आत्महत्या के बाद पोस्टमार्टम टीम और पुलिस पर पैसे वसूलने के आरोप, मानवता शर्मसारदिल्ली: टीवी और फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है। मशहूर एक्टर पंकज धीर का निधन हो गया है। उन्होंने बी.आर. चोपड़ा की ऐतिहासिक टीवी सीरीज ‘महाभारत’ में कर्ण का किरदार निभाकर दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई थी।

 

जानकारी के मुताबिक, पंकज धीर लंबे समय से बीमार थे और बुधवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की पुष्टि उनके करीबी दोस्त और अभिनेता अमित बहल ने की है। इस खबर के सामने आने के बाद पूरे टीवी जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।

पंकज धीर ने ‘महाभारत’ के अलावा कई लोकप्रिय टीवी शोज़ और फिल्मों में भी काम किया था। उन्होंने ‘बॉर्डर’, ‘सोल्जर’, ‘बाहुबली: द लॉस्ट लीजेंड’, ‘सन ऑफ सरदार’ जैसी फिल्मों में अहम भूमिकाएं निभाईं।

फिल्म और टीवी जगत के कई कलाकारों ने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। लोग उनके अभिनय और सादगी को याद करते हुए उन्हें “कर्ण जैसा उदार और गरिमामय इंसान” बता रहे हैं।

पंकज धीर अपने पीछे पत्नी और बच्चों को छोड़ गए हैं। उनके बेटे निखिल धीर भी फिल्म इंडस्ट्री में अभिनेता हैं।

Latest News

सीआईएल अंतर कंपनी पॉवरलिफ्टिंग, वेटलिफ्टिंग एवं बॉडीबिल्डिंग टूर्नामेंट 2025-26 का सफल समापन डब्ल्यूसीएल मुख्यालय, नागपुर में

नागपुर, 16 अक्टूबर 2025: कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) के तत्वावधान में आयोजित अंतर कंपनी पॉवरलिफ्टिंग, वेटलिफ्टिंग एवं बॉडीबिल्डिंग टूर्नामेंट 2025-26...

More Articles Like This