जंगली हाथियों का दहशत, तीन ग्रामीणों के तोड़े घर

Must Read

Panic of wild elephants, houses of three villagers destroyed

रायगढ़। जिले के गांवों में जंगली हाथी घरों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। तमनार परिक्षेत्र के पडकीपहरी गांव में हाथियों ने तीन ग्रामीणों के घरों को तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलने पर वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और हाथी से दूरी बनाए रखने की बात कही। पूरा मामला तमनार वनपरिक्षेत्र का है।

वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक झिंगोल क्षेत्र में फिलहाल 16 हाथियों के दल ने डेरा जमाया हुआ है। दल में 9 मादा, 3 नर और 4 हाथियों के बच्चे हैं। जो भोजन की तलाश में लगातार गांव का रुख कर रहे हैं। आगे दल के कसडोल, सामारूमा की ओर जाने की संभावना भी जताई जा रही है।

रायगढ़ जिले के कई क्षेत्र में हाथी उत्पात मचा रहे हैं। बंगुरसिया क्षेत्र में भी एक जंगली हाथी ने एक ही रात में 4 ग्रामीणों के मकान को ढहा दिया। इसके अलावा हाथी ने कटहल और आम के पेड़ों को भी नुकसान पहुंचाया है। फिलहाल अधिकारियों ने गांव पहुंचकर लोगों से अपील की है कि, अगर जंगली हाथी गांव में आते हैं तो उनसे दूरी बनाए रखें।

Latest News

20 लाख के 4 इनामी नक्सलियों ने किया समर्पण

संवाददात धीरज मेहरा. छत्तीसगढ़ दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में बस्तर आईजी सुंदर राज पी के नेतृत्व में चलाए जा रहे...

More Articles Like This