धमतरी ,बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री सोमवार को धमतरी पहुंचे। उन्होंने गंगरेल स्थित प्रसिद्ध मां अंगारमोती माता मंदिर पहुंचकर दर्शन किया। कड़ी सुरक्षा के बीच पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने मंदिर में पूजा अर्चना की। मंदिर के सेवादारों ने माता की चुनरी भेंट की।
उनके पहुंचते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। भक्त जयकारा लगाते रहे। कई लोगों ने बाबा के साथ सेल्फी भी ली।
पंडित धीरेंद्र शास्त्री छत्तीसगढ़ दौरे पर रहे। रायपुर से कवर्धा, फिर कांकेर गए। यहां से रायपुर लौटते वक्त धीरेंद्र शास्त्री धमतरी के गंगरेल मां अंगारमोती माता के दर्शन के लिए पहुंचे। उन्होंने दूसरी बार माता का दर्शन किया।
उन्होंने यहां करीब 20 मिनट तक देवी की पूजा अर्चना की। माता को श्रृंगार अर्पित करते हुए माता का आशीर्वाद लिया। बाबा ने मां अंगारमोती माता, दंतेश्वरी माता के जयकारे लगाए।