पुलिस नक्सल मुठभेड़ में 1 लाख ईनामी पल्लेवाया मिलिशिया प्लाटून कमांडर ढेर

Must Read

पुलिस नक्सल मुठभेड़ में 1 लाख ईनामी पल्लेवाया मिलिशिया प्लाटून कमांडर ढेर

छत्तीसगढ़ दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा के थाना गीदम क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गुमलनार गिरसापारा करकावाडा के बीच जंगल पहाड़ियों में इंद्रावती एरिया कमेटी सदस्य सगनु , कृष्णा,मिट्टू सहित 10-15 सशस्त्र माओवादियों की उपस्थिति की थी सूचना पर उफनती हुई इंद्रावती के तेज बहाव को लांघ कर जवान पहुँचे नदी पार पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुन्दरराज पी के निर्देशानुसार नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है।

जिसके तहत् जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा के थाना गीदम अंतर्गत गुमलनार गिरसापारा तथा करकावाडा के जंगल पहाड़ी में माओवादियों के प्रतिबंधित एवं गैर कानूनी सीपीआई माओवादी संगठन के इंद्रावती एरिया कमेटी के एरिया कमेटी सदस्य सगनु ,कृष्णा,मिट्टू सहित 10-15 सशस्त्र माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना पर सुरक्षा बल के जवान नक्सल गश्त सर्चिंग अभियान पर निकली थी।

नक्सल गश्त सर्च अभियान के दौरान डीआरजी बस्तर फ़ाईटर्स दंतेवाड़ा की टीम ग्राम गुमलनार गिरसापारा करकावाडा के बीच जंगल पहाड़ियों में पहुँचे ही थे कि माओवादियों द्वारा सुरक्षाबलों को देखकर नुक़सान पहुँचाने की नीयत से ताबड़तोड़ फायरिंग की गई।सुरक्षाबलों द्वारा मोर्चा सम्भाल कर आत्मसुरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही की गई।सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख नक्सली मौक़े से भाग खड़े हुए।फ़ायरिंग रुकने पश्चात घटनास्थल की सर्चिंग करने पर मौक़े से एक पुरुष माओवादी का शव, बीजीएल लांचर,बीजीएल सेल, विस्फोटकसामग्री,आईईडी,नक्सल वर्दी ,जूते चप्पल सहित नक्सल सामग्री बरामद हुआ है।

इस मुठभेड़ में और भी नक्सलियो के घायल होने की प्रबल संभावना है मारे गये पुरुष माओवादी की पहचान इंद्रावती एरिया कमेटी में कार्यरत पल्लेवाया मिलिशिया प्लाटून कमांडर(1 लाख ईनामी ) परमेश वेक्को बीजापुर के रूप में हुई है मारे गये पुरुष नक्सली विभिन्न नक्सली घटनाओं में शामिल था।

Latest News

सयुंक्त सचिव भारत सरकार एवं आकांक्षी जिला प्रभारी डॉ. शोभित जैन ने आकांक्षी ब्लॉक तोकापाल का किया भ्रमण

जगदलपुर, 21 सितम्बर 2024/ भारत सरकार खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव एवं आकांक्षी जिला प्रभारी अधिकारी...

More Articles Like This