Thursday, January 22, 2026

ओवल ऑफिस में बेइज्जत हुए पाकिस्तान के पीएम और फील्ड मार्शल, ट्रंप ने कराया घंटों इंतजार

Must Read

नई दिल्ली। अमेरिका दौरे पर पहुंचे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और फील्ड मार्शल असीम मुनीर को वॉशिंगटन में बड़ी शर्मिंदगी झेलनी पड़ी। दोनों नेता अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप से मिलने के लिए ओवल ऑफिस पहुंचे, लेकिन उन्हें करीब एक घंटे तक बाहर इंतजार करना पड़ा।

सूत्रों के मुताबिक, जब शरीफ और मुनीर मुलाकात के लिए तैयार बैठे थे, उस दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने ओवल ऑफिस से पत्रकारों को संबोधित किया और पाकिस्तान को लेकर एक हैरान करने वाला बयान दिया। ट्रंप ने पाकिस्तान पर आतंकवाद को बढ़ावा देने का पुराना आरोप दोहराया और कहा कि अमेरिका अब “कड़े फैसले” लेने से पीछे नहीं हटेगा।

विशेषज्ञों का मानना है कि यह घटनाक्रम पाकिस्तान-अमेरिका रिश्तों में गहराती खटास का स्पष्ट संकेत है। वहीं पाकिस्तानी डेलिगेशन इस पूरे घटनाक्रम से असहज नजर आया।

    Latest News

    शासकीय विद्यालय करीतगांव में ‘युवा दौड़’ का आयोजन

    जगदलपुर, 22 जनवरी 2026/ जिले के बकावंड ब्लॉक स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करीतगांव में बुधवार 21 जनवरी को...

    More Articles Like This