Getting your Trinity Audio player ready...
|
इस्लामाबाद/कराची, 24 मई 2025 — पाकिस्तान में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है जहां राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की बेटी और सांसद आसिफा भुट्टो के काफिले पर शुक्रवार को उग्र भीड़ ने हमला कर दिया। हमले का वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसने पाकिस्तान की सियासत और सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
पुलिस के मुताबिक, आसिफा कराची से नवाबशाह की ओर जा रही थीं, तभी रास्ते में प्रदर्शनकारियों ने उनके काफिले को घेर लिया। यह प्रदर्शनकारी सिंध नदी पर प्रस्तावित विवादित नहर परियोजना और कॉर्पोरेट खेती के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। भीड़ ने गाड़ियों पर लाठी-डंडों से हमला किया, जिसमें कई बच्चे भी शामिल थे।
हालांकि, हैदराबाद पुलिस और सुरक्षा कर्मियों की तत्काल मुस्तैदी से आसिफा को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।