|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
जम्मू/श्रीनगर, 05 नवंबर। आतंकवादी हमले के बाद एक बार फिर कश्मीर घाटी में फिल्मों की शूटिंग ने रफ्तार पकड़ ली है। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल Pahalgam में एक तेलुगु फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। यह फिल्म कॉमेडी शैली की है और इसका निर्देशन विमल कृष्णा कर रहे हैं, जो “जैस्सी” और “लेडीज एंड जेंटलमैन” जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं।
पहलगाम में 22 अप्रैल को हुआ था आतंकी हमला
बता दें कि पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी। इस घटना के बाद घाटी का पर्यटन उद्योग बुरी तरह प्रभावित हुआ था। अब शूटिंग गतिविधियों की वापसी से स्थानीय कारोबारियों और टूरिज्म सेक्टर में फिर से उम्मीदें जगी हैं।
फिल्मकार विमल कृष्णा ने कहा – ‘कश्मीर पूरी तरह सुरक्षित है’
पत्रकारों से बातचीत में निर्देशक विमल कृष्णा ने कहा,
“कश्मीर सैलानियों और फिल्म शूटिंग के लिए पूरी तरह सुरक्षित है। मैं हर कश्मीरी का धन्यवाद करना चाहता हूं। यह 100 प्रतिशत सुरक्षित है और हम यहां बहुत सहज महसूस कर रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि आने वाले दिनों में और फिल्म निर्माता और पर्यटक यहां आएंगे।”
पहलगाम के बाद श्रीनगर में होगी शूटिंग
निर्देशक ने बताया कि पहलगाम में फिल्म के शुरुआती दृश्य फिल्माए जा रहे हैं। इसके बाद शूटिंग यूनिट श्रीनगर के खूबसूरत स्थलों पर भी फिल्मांकन करेगी।
फिल्म शूटिंग से स्थानीय अर्थव्यवस्था में आई रौनक
पहलगाम में शूटिंग शुरू होने से स्थानीय होटल व्यवसाय, टैक्सी चालक और टूरिस्ट गाइड्स में उत्साह है। फिल्म उद्योग की वापसी को घाटी में पर्यटन और शांति का प्रतीक माना जा रहा है।

