जिले में फैला डायरिया का प्रकोप, चार लोगों की मौत, 200 से ज्यादा मरीजों का चल रहा इलाज

Must Read

जिले में फैला डायरिया का प्रकोप, चार लोगों की मौत, 200 से ज्यादा मरीजों का चल रहा इलाज

बिलासपुर- वर्षा शुरू होते ही शहरी के साथ ही अब ग्रामीण क्षेत्र में भी डायरिया के मरीज मिलने लगे हैं। सिम्स (छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान) में भर्ती बिल्हा निवासी 32 वर्षीय महिला की बुधवार की दोपहर मौत हो गई है। वह डायरिया से पीड़ित चल रही थी।

धीरे-धीरे डायरिया पूरे जिले में फैलने लगा है। मौजूदा स्थिति में शहर के चांटीडीह में डायरिया का प्रकोप चल रहा है। जहां छह दिन के भीतर चार की मौत हो चुकी है और अब तक 265 मरीज मिल चुके हैं। बिल्हा निवासी 32 वर्षीय परमेश्वरी बाई को उल्टी-दस्त की वजह से बीते रविवार को सिम्स में भर्ती कराया गया था। उसके सैंपल की रिपोर्ट में डायरिया होने की पुष्टि की गई।

सीएमएचओ डा़ राजेश शुक्ला ने बिल्हा ब्लाक के खंड चिकित्सा अधिकारी को बिल्हा क्षेत्र में सर्वे कराने और मरीज मिलने की पर इलाज व डायरिया नियंत्रण के कार्य करने के निर्देश दिए हैं। बाक्स चांटीडीह में मिले आठ नए मरीज इधर, चांटीडीह क्षेत्र में फैला डायरिया अब तक नियंत्रण में नहीं आ सका है। लगातार दिनों में मरीज मिलने का सिलसिला अब भी जारी है।

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This