श्रीमद् भागवत कथा रसोत्सव सप्ताह का आयोजन, चिल्ड्रन पार्क पंडित रविशंकर शुक्ल नगर में 5 फरवरी से शुरू होगी कथा

Must Read

Organizing Shrimad Bhagwat Katha Rasotsav week, Katha will start from February 5 at Children Park Pandit Ravi Shankar Shukla Nagar

कोरबा। श्रीमद् भागवत कथा रसोत्सव सप्ताह का आयोजन चिल्ड्रन पार्क पंडित रविशंकर शुक्ल नगर में 5 फरवरी से 11 फरवरी के मध्य किया जाना है,जिसको लेकर समिति के सदस्यों ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। कथा को लेकर सबके मन में काफी उत्साह है और सभी वर्ग के लोग इसकी तैयारी जोरों शोरों से कर रहे हैं।

5 फरवरी की सुबह कथा स्थल से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी । दोपहर 3:00 से श्रीधाम वृंदावन से पधारे कथावाचक श्रीहित ललित वल्लभ नागार्च जी द्वारा किया जाएगा। श्रीमद भागवत की कथा 5 फरवरी से शुरू होकर 11 फरवरी तक होगी। जिसमें 5 फरवरी को कलश यात्रा के साथ कथा प्रारंभ हो जायेगा। जिसके बाद क्रमशः ध्रुव चरित, प्रहलाद चरित्र, कृष्ण जन्मोत्सव, रुकमणी विवाह एवं सुदामा चरित का कथा वाचन श्रद्धालुओं को सुनने मिलेगा।

समिति के अध्यक्ष ने आम जनों से कथा का रसपान करने का निवेदन किया है,वह इस कथा के आयोजन में समिति के सदस्य नीरू राय,मंजू गुप्ता,सालिका गोयल , गुड़िया सिंह ,आशा पाण्डेय, मीना ठाकुर,शारदा तिवारी,सपना मिश्रा, निव्या विनायक ,मीरा बनाफर, आमा प्रसाद,कविता बरूई,शशिकला बघेल,कविता शाह,प्रियंका सिन्हा, रजनी श्रीवास्तव, अर्चना सिंह,मीनू शर्मा,किरण सिंह,मेघा उपाध्याय, नेहा सिन्हा, अनिता राव, श्वेता दूबे,अंजना सिंह,मीनू पाण्डेय, प्रियंका वर्मा, दिप्ती साहू, भावना स्वर्णकार, दमयंती सिंह, राजश्री पाण्डे, गीता बरपल्ली,सरिता राय, प्रमा नायक,सुचित्रा तिवारी सहित सभी लोगों का विशेष योगदान है

Latest News

लोन की राशि 5,29,272 रूपये गबन करने वाले ब्रांच मैनेजर को थाना प्रतापपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

सूरजपुर। दिनांक 16.03.2024 को देवेन्द्र यादव निवासी ग्राम लौदा, थाना अलीनगर, जिला चंदौली उत्तरप्रदेश वर्तमान निवासी अम्बिकापुर ने थाना...

More Articles Like This