10 दिवसीय पंचायत स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता 2024 का आयोजन

Must Read

10 दिवसीय पंचायत स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता 2024 का आयोजन

कोरबा/पसान – 10 दिवसीय पंचायत स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता 2024 का आयोजन ग्राम पंचायत कुम्हारीदर्री में किया गया था जिसका फाइनल मुकाबला जय सेवा इलेवन कुम्हारीदर्री और कोरबी के मध्य खेला गया जिसमें प्रथम विजेता जय सेवा इलेवन कुम्हारीदर्री को 21000 रुपए व ट्रॉफी एवं उप विजेता कोरबी को 10500 रुपए व ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि माननीय श्री तुलेश्वर हीरा सिंह मरकाम (विधायक पाली तानाखार),विशिष्ठ अतिथि श्रीमति रामप्यारी जाखड़ (जनपद उपाध्यक्ष पोडीउपरोड़ा), श्री रामलाल पावले (जनपद सदस्य पिपरिया), श्री प्रताप सिंह मरावी(जनपद सदस्य लैंगा),श्री प्रकाश चंद जाखड़(पूर्व जनपद सदस्य पसान), श्री जगतपाल सिंह आयम (पूर्व सरपंच पोडीकला), श्री चन्द्रप्रताप पोर्ते (पूर्व सरपंच पुटीपखना),श्री रामेश्वर प्रताप पेंद्रो (पूर्व सरपंच पिपरिया) श्री जुबैर खान (पत्रकार)रहे। इस प्रतियोगिता के मैन ऑफ द सीरीज व मैन आफ द मैच रहे सुकसेन सिंह को श्री डिलेंद्र कुमार सिंह के द्वारा 1000रुपए व श्री धर्मेंद्र सिंह के द्वारा 500 रुपए से सम्मानित किया गया। इस क्रिकेट प्रतियोगिता में आए विशिष्ठ अतिथि श्री प्रताप सिंह मरावी (जनपद सदस्य लैंगा)के द्वारा 5000 रुपए व श्री रामलाल पवाले के द्वारा समिति को 2000 रुपए की सहयोग राशि भेट किया।

इस अवसर पर इंद्रपाल सिंह सरपंच,केशकली यादव, उपसरपच,विजय पुहुप शिक्षक, समल सिंह नेटी, डिलेंद्र कुमार सिंह,महेश सिंह,किरतारथ सिंह,गजरूप आर्मो,भगवान टेकाम, वासुदेव कंवर, रामप्रसाद सोरठे, रामचंद्र नेटी, सुकसेन, रघुवेंद्र सिंह,मनराज सिंह,रामाधार यादव, रनसाय रजवाड़े,निर्मल सिंह,मंजीत सिंह,संत पुहूप, राधिका प्रसाद, बालकरन, चैन सिंह, और इस प्रतियोगिता के एम्पायर हरिप्रताप पवाले,हरिभजन मरकाम व ग्राम के सभी गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Latest News

सरकार ने फिल्मों और OTT कंटेंटे के लिए नियमों में किया बदलाव, अब करना होगा ये काम

केंद्र सरकार ने सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेद तथा व्यापार और वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय और वितरण...

More Articles Like This