Friday, August 1, 2025

बाँकी मोंगरा नगर पालिका के विपक्षी पार्षदों ने किया सामान्य सभा का आयोजन करवाने की माँग

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

बाँकी मोंगरा नगर पालिका परिषद में नगर पालिका के नेता प्रतिपक्ष मधुसूदन दास के नेतृत्व में एव ज़िलाध्यक्ष मनोज चौहान के विशेष उपस्थिति में सामान्य सभा के आयोजन एव पूरे पालिका क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं के निराकरण की माँग को लेकर समस्त विपक्षी पार्षदों के साथ ज़िलाधीश से भेट किए एव जल्द से जल्द सामान्य सभा का आयोजन एव बंद स्ट्रीट लाइट,जगह जगह जल भराव,सड़क कटाओ की समस्याओं के निराकरण की माँग को लेकर पत्र सौपा एव जल्द से जल्द निराकरण की माँग की गई ..


इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष मधुसूदन दास ने कहा कि – छत्तीसगढ़ नगर पालिका अधिनियम ,1961 की धारा 54 के प्रावधान के अनुसार परिषद के काम काज करने के लिए प्रत्येक 2 माह में कम से कम एक बार सम्मेलन करवाना आवस्यक है,खेद का विषय है की नगर पालिका परिषद विगत कई महीनों से सामान्य सभा की बैठक आयोजित नहीं किया जा रहा है,जिसके कारण जनता से संबंधित आवस्यक मूलभूत और विकास कार्य बाधित हो रही है …!


ज़िलाधीश महोदय से निवेदन किया गया है की सामान्य सभा की बैठक हेतु आवस्यक दिशा निर्देश देवे…!
इस अवसर पर पार्षद राकेश अग्रवाल,राजकुमार मिश्रा,निक्कू कुकरेजा ने संयुक्त रूप से कहा की – बाँकी मोंगरा क्षेत्र में लगभग 80% स्ट्रीट लाइट बंद हो चुके है,बरसात के समय लाइट व्यवस्था के कारण अत्यंत परेशानी का सामना करना पढ़ रहा है इसके अलावा,जगह जगह जल भराव,सड़क कटाओ भी हो रहे है परंतु इस ओर ध्यान ही नहीं दिया जा रहा है…!
कृपया ज़िलाधीश महोदय निराकरण करे..!
इस अवसर पर प्रमुखरूप से पार्षद राकेश अग्रवाल,राजकुमार मिश्रा,निक्कू कुकरेजा,संदीप डहरिया,ओमप्रकाश कुमार,इंद्रजीत बींझवार,लालू साहू,आज़ाद ख़ान,जुनैद मेमन,धनंजय राठौर,बबलू मरवा उपस्थित थे..!

Latest News

उपराष्ट्रपति चुनाव 9 सितंबर को, 21 अगस्त तक भरे जाएंगे नामांकन

नई दिल्ली, 1 अगस्त 2025। देश के अगले उपराष्ट्रपति का चुनाव 9 सितंबर को कराया जाएगा। निर्वाचन आयोग ने...

More Articles Like This