Thursday, July 31, 2025

छत्तीसगढ़ विधानसभा में विपक्ष का हमला: पीएम आवास ग्रामीण योजना में गड़बड़ी का आरोप, CBI जांच की मांग

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

रायपुर : विधानसभा के मानसून सत्र में तीसरे दिन की कार्यवाही के दौरान नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने पीएम आवास ग्रामीण में गड़बड़ी का मुद्दा उठाया. नेता प्रतिपक्ष ने सुशासन तिहार के दौरान बहुत सारी मिली शिकायत का जिक्र करते हुए पीएम आवास ग्रामीण की जांच सीबीआई से कराने की मांग की.

नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने कहा कि कोटा, मनेंद्रगढ़ के बहुत सारे आवास हैं, जिन्हें पूर्ण बता दिया गया है. मुख्यमंत्री ने कहा था कि जहां-जहां की शिकायतें प्राप्त होगी, जहां-जहां आवास बनाने के लिए पैसे लिए गए हैं, उस जिले के कलेक्टर पर करवाई होगी. मैंने बताया कि तखतपुर में पैसे लिए गए हैं.

छत्तीसगढ़ विधानसभा LIVE : वित्त, राजस्व और कृषि मंत्री आज प्रस्तुत करेंगे अहम संशोधन विधेयक

उन्होंने कहा कि सुशासन तिहार में भी बहुत सारी शिकायत प्राप्त हुई हैं. मरे हुए लोगों के नाम से पैसे दे दिए गए हैं. मकान के ऊपर दुकान चल रहा है. जशपुर जिले में भी ढेर सारी अनियमिताएं हैं. इसके संबंध में आप जांच करवाइए. जिला स्तर पर जितनी बदमाशी हुई है. जांच करवा कर संबंधित व्यक्तियों को सजा दीजिए. जिसका उपमुख्यमंत्री ने जवाब देना उचित नहीं समझा.

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इसमें जितना भ्रष्टाचार हो रहा है, उसका राज्य सरकार जांच नहीं करवा पाएगी. ईओडब्ल्यू जांच नहीं कर पाएगी, इसलिए मैं मांग करता हूं. छत्तीसगढ़ में कितने आवास बनाए जा रहे हैं, उसकी जांच सीबीआई को सौंप दिया जाए.

Latest News

YouTube पर बैन: 16 साल से कम बच्चों के लिए सोशल मीडिया पर नई पाबंदी

ऑस्ट्रेलिया ने 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया इस्तेमाल पर बड़ा कदम उठाया है।...

More Articles Like This