Getting your Trinity Audio player ready...
|
Operation Vermilion कोरबा | 10 अक्टूबर 2025| छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में स्वच्छता और देशभक्ति का अनोखा संगम देखने को मिला है। गेवरा क्षेत्र के कर्मचारियों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर 2.0’ थीम पर आधारित एक S-400 मिसाइल सिस्टम का मॉडल तैयार किया है — और वो भी कचरे व स्क्रैप से।
रायपुर: शिक्षा विभाग ने जारी की तीसरी ट्रांसफर लिस्ट, 160 शिक्षक व प्रधानाध्यापक शामिल
यह अनूठा प्रयास स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत किया गया है, जिसका उद्देश्य है पर्यावरण संरक्षण, पुनर्चक्रण (recycling) और देशप्रेम की भावना को एक साथ जोड़ना।
स्क्रैप से बना मिसाइल मॉडल: संदेश के साथ नवाचार
S-400 जैसे हाई-टेक रक्षा सिस्टम को दर्शाने वाला यह मॉडल बेकार पड़ी मशीनरी, लोहे की शीट्स, पाइप्स, प्लास्टिक और पुराने मटेरियल को जोड़कर तैयार किया गया है। कर्मचारियों ने इसे पूरी तरह से हाथों से गढ़ा, जिसमें न केवल तकनीकी दृष्टि से उत्कृष्टता झलकती है, बल्कि देशभक्ति की भावना भी स्पष्ट रूप से दिखाई देती है।