Thursday, January 22, 2026

Operation Vermilion: S-400 मॉडल बना स्वच्छता का प्रतीक, ‘ऑपरेशन सिंदूर 2.0’ थीम पर कोरबा की पहल

Must Read

Operation Vermilion कोरबा | 10 अक्टूबर 2025| छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में स्वच्छता और देशभक्ति का अनोखा संगम देखने को मिला है। गेवरा क्षेत्र के कर्मचारियों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर 2.0’ थीम पर आधारित एक S-400 मिसाइल सिस्टम का मॉडल तैयार किया है — और वो भी कचरे व स्क्रैप से।

रायपुर: शिक्षा विभाग ने जारी की तीसरी ट्रांसफर लिस्ट, 160 शिक्षक व प्रधानाध्यापक शामिल

यह अनूठा प्रयास स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत किया गया है, जिसका उद्देश्य है पर्यावरण संरक्षण, पुनर्चक्रण (recycling) और देशप्रेम की भावना को एक साथ जोड़ना।

सिविल अस्पताल भानपुरी में आयोजित एकीकृत स्वास्थ्य शिविर में गंभीर बीमारियों की हुई जांच, ग्रामीणों को मिली चिकित्सा सुविधा

स्क्रैप से बना मिसाइल मॉडल: संदेश के साथ नवाचार

S-400 जैसे हाई-टेक रक्षा सिस्टम को दर्शाने वाला यह मॉडल बेकार पड़ी मशीनरी, लोहे की शीट्स, पाइप्स, प्लास्टिक और पुराने मटेरियल को जोड़कर तैयार किया गया है। कर्मचारियों ने इसे पूरी तरह से हाथों से गढ़ा, जिसमें न केवल तकनीकी दृष्टि से उत्कृष्टता झलकती है, बल्कि देशभक्ति की भावना भी स्पष्ट रूप से दिखाई देती है।

    Latest News

    शासकीय विद्यालय करीतगांव में ‘युवा दौड़’ का आयोजन

    जगदलपुर, 22 जनवरी 2026/ जिले के बकावंड ब्लॉक स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करीतगांव में बुधवार 21 जनवरी को...

    More Articles Like This