Wednesday, October 29, 2025

Operation vermilion: ऑपरेशन सिंदूर की पायलट ने राफेल में भरी साहसिक उड़ान, राष्ट्रपति संग

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

Operation vermilion अंबाला, 29 अक्टूबर 2025 — राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अंबाला में स्क्वॉड्रन लीडर शिवांगी सिंह के साथ राफेल विमान में उड़ान भरी। शिवांगी सिंह को पहले पाकिस्तान द्वारा पकड़ने का दावा किया गया था, लेकिन अब वे स्वतंत्र रूप से उड़ान भरते हुए राष्ट्रपति के साथ दिखाई दीं।

Bharatmala Project Scam : भारतमाला परियोजना घोटाला: हाईकोर्ट ने एसडीएम-तहसीलदार समेत 7 अधिकारियों की अग्रिम जमानत याचिका की खारिज

शिवांगी सिंह को भारतीय वायुसेना की बहादुरी और साहस के लिए जाना जाता है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान उनकी भूमिका ने उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई। इस उड़ान के दौरान राष्ट्रपति मुर्मू ने शिवांगी के साथ बातचीत की और उनके अनुभवों को सराहा।

State Decoration Award : राज्य अलंकरण सम्मान समारोह में विभूतियों के नाम घोषित

विशेषज्ञों के अनुसार, यह कदम भारतीय वायुसेना और देश की सशक्त महिला पायलटों की क्षमताओं को उजागर करने का एक प्रतीक है।

राष्ट्रपति और स्क्वॉड्रन लीडर के इस साहसिक उड़ान ने देशभर में उत्साह और गर्व की भावना पैदा कर दी है।

Latest News

जैश-ए-मोहम्मद ने बनाई ‘जमात-उल-मोमिनत’—महिलाओं की भर्ती और प्रशिक्षण का दावा करने वाली 21 मिनट की ऑडियो रिकॉर्डिंग सामने

नई दिल्ली। पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने कथित तौर पर महिलाओं के लिए एक नया विंग 'जमात-उल-मोमिनत' लॉन्च किया...

More Articles Like This