दंतेश्वरी मंदिर में वासंती नवरात्रि के लिए दीप प्रज्वलन हेतु ऑनलाइन और ऑफलाइन पंजीयन प्रारंभ

Must Read

दंतेश्वरी मंदिर में वासंती नवरात्रि के लिए दीप प्रज्वलन हेतु ऑनलाइन और ऑफलाइन पंजीयन प्रारंभ

जगदलपुर- जगदलपुर स्थित दंतेश्वरी मंदिर में वासंती नवरात्रि के लिए दीप प्रज्वलन हेतु ऑनलाइन और ऑफलाइन पंजीयन प्रारंभ हो गया है। शनिवार 11 मार्च को दीप प्रज्वलन हेतु ऑनलाइन और ऑफलाइन पंजीयन के शुभारंभ के अवसर पर टेंपल स्टेट कमेटी के सचिव एवं तहसीलदार पुष्पराज पात्र, लोहंडीगुड़ा तहसीलदारअर्जुन श्रीवास्तव सहित कमेटी के सदस्य श्री राजीव नारंग व अन्य सदस्यगण उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष भी घृत दीप प्रज्वलन हेतु 1651 रुपए तथा तैल दीप प्रज्वलन हेतु 701 रुपए प्रदान कर पंजीयन कराया जा सकता है। दीप प्रज्वलन हेतु ऑनलाइन पंजीयन के लिए www.maadanteshwarijadgalpur.in पोर्टल का उपयोग किया जा सकता है। इसके साथ ही मंदिर प्रांगण में भी ऑफलाइन माध्यम से पंजीयन की सुविधा प्रदान की गई है। ज्योति कलश की स्थापना 22 मार्च को चैत्र नवरात्र आरंभ के अवसर पर अभिजीत मुहूर्त में की जाएगी। महाष्टमी हवन 29 मार्च को सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक किया जाएगा।

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This