पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, DRG और बस्तर फाइटर की संयुक्त कार्रवाई में एक वर्दीधारी नक्सली की मौत

Must Read

Encounter between Police and Naxalites, one uniformed Naxalite killed in joint action of DRG and Bastar Fighter

नारायणपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां भटबेड़ा के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई हैं, DRG और बस्तर फाइटर की संयुक्त कार्रवाई में 1 वर्दीधारी नक्सली के मौत हो गई है, सर्च के दौरान पुलिस ने मौके से 315 और 12 बोर की राइफल जब्त की है।

वही बीजापुर जिले में एक बार फिर नक्सली बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में थे पर जवानों की सुझबूझ से कोई अनहोनी नहीं हुई. दरअसल, गंगालूर मुख्य मार्ग किनारे किकलेर पहाड़ी पर नक्सलियों ने 15 किग्रा का डायरेक्सनल पाइप बम लगाया था, जिसे सुरक्षा बल ने बरामद किया. सड़क किनारे सुरक्षा बलों को निशाना बनाने नक्सलियों ने बम प्लांट किया था. DRG, बीडीएस टीम बीजापुर और केरिपु 85वीं वाहिनी की संयुक्त टीम ने गश्त के दौरान थाना गंगालूर से 4 किमी पहले बम बरामद किया. वहीं मौके पर बीडीएस बीजापुर की टीम ने बम को निष्क्रिय किया.

Latest News

अब इन कर्मचारियों की लटकेगी सैलरी, सरकार ने लिया बड़ा फैसला

लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार ने संपत्ति का ब्योरा न देने वाले कर्मचारियों के वेतन पर रोक लगाने का नया...

More Articles Like This