गृह मंत्रालय के इंडियन साइबर क्राइम ऑडिशन सेंटर (I4C) के तत्वावधान में छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय में एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर I4C के श्री जितेंद्र सिंह द्वारा साइबर क्राइम की रोकथाम की दिशा में उठाए जा रहे प्रयासों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई तथा अनुसंधान में आने वाली चुनौतियों के बारे में भी चर्चा की गई।
कार्यशाला में पुलिस महानिदेशक श्री अशोक जुनेजा सहित समस्त अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक एवं सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक सम्मिलित हुए।