चोरी का 3 टन कोयला सहित 1 पकड़ाया, चौकी खड़गवां पुलिस की कार्यवाही

Must Read

चोरी का 3 टन कोयला सहित 1 पकड़ाया, चौकी खड़गवां पुलिस की कार्यवाही

सूरजपुर-  नवपदस्थ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  एम.आर.आहिरे ने जिले का पदभार ग्रहण कर सभी थाना-चौकी प्रभारियों को अवैध कार्यो पर सख्ती से कार्यवाही करते हुए रोक लगाने के निर्देश दिए है। इसी परिप्रेक्ष्य में दिनांक 6-7 फरवरी 2024 को रात्रि गश्त के दौरान चौकी खड़गवां पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 15 ईए 4983 में अवैध कोयला लोड कर जगरनाथपुर दर्रीपारा की तरफ से जगरनाथपुर मेन रोड़ आने वाला है।

सूचना पर चौकी खड़गवां पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए घेराबंदी कर पिकअप वाहन को रोकवाया वाहन की तलाशी लेने पर उसमें कोयला लोड़ होना पाया, वाहन चालक से कोयला संबंधी दस्तावेज की मांग किए जाने पर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया। कोयला चोरी का होने की पूर्ण अंदेशा पर धारा 41(1-4)/379 भादसं. के तहत कार्यवाही करते हुए 3 टन कोयला कीमत 18 हजार रूपये व परिवहन में प्रयुक्त पिकअप वाहन जप्त कर आरोपी मनोज पोद्दार पिता सदानंद उम्र 39 वर्ष निवासी ग्राम गोपालपुर थाना जयनगर को पकड़ा गया। पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि जगरनाथपुर महान-3 खदान का चोरी का कोयला ले जा रहा था। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी खड़गवां योगेन्द्र जायसवाल, प्रधान आरक्षक संजय सिंह यादव, विनय किस्पोट्टा, सुशीचंद एक्का, आरक्षक मनोज राय, राकेश सिदार, भगत सिंह नेताम व विकास सिंह सक्रिय रहे।

Latest News

बांकीमोंगरा नगर पालिका के सेटअप और विकास कार्यों के लिए उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात

नवनिर्मित बांकीमोंगरा नगर पालिका के विकास कार्यों को लेकर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल के नेतृत्व में बांकीमोंगरा नगर पालिका...

More Articles Like This