अवैध अंग्रेजी शराब की बिक्री करते एक आरोपी गिरफ्तार, अवैध शराब एवं एक मोटर सायकल बरामद

Must Read

One accused arrested for selling illegal English liquor

जगदलपुर। अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बिक्री के दौरान बस्तर पुलिस की कार्यवाही ने की है। आरोपी के कब्जे से 6.530 बल्क लीटर शराब एवं एक मोटर सायकल बरामद गया है। जिसकी अनुमानित कीमत 2790/- रूपये ाँकि गयी है। ये कार्यवाही थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत की गई है।

उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के निर्देशन में बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। जिस तारतम्य में अवैध शराब विक्की पर बस्तर पुलिस को कार्यवाही करने में सफलता मिली है।

ज्ञात हो कि सूचना प्राप्त हुआ था कि धरमपुरा क्षेत्र में एक व्यक्ति जो अपने मोटर सायकल में अवैध शराब रखकर विक्री हेतु परिवहन कर रहा है कि सूचना पर उप महानिरीक्षक एवं बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह मीणा, अति. पुलिस अधीक्षक श्री माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली लीलाधर राठौर के नेतृत्व में टीम गठित कर, कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था। उक्त टीम के द्वारा धरमपुरा नम्बर 03, बिजली ऑफिस के सामने एक संदिग्ध व्यक्ति की पहचान कर, घेराबंदी कर पकड़ कर पुछताछ किया गया।

उक्त व्यक्ति से पुछताछ करने पर अपना नाम बलराम सेठिया निवासी देउरगांव का होना बताया। जिसके कब्जे से एक लाल रंग के बैग के अंदर अवैध अंग्रेजी कंगारू 10000 बियर 07 नग प्रत्येक में 650 एम०एल० एवं सीजी फाईन प्रीमियम व्हीस्की 11 नग प्रत्येक में 180 एम०एल०, जुमला शराब मात्रा – 6.530 बल्क लीटर, कुल कीमती 2,790/-रूपये एवं सी०डी० डिलक्स लाल रंग मोटर सायकल क्रमांक-सी. जी.17. केवी.5899 को आरोपी से बरामद कर, जप्त किया गया है। आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली जगदलपुर में धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर, कार्यवाही किया गया है। मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर, न्यायिक रिमांड हेतु न्यायालय भेजा गया है।

नाम आरोपी- बलराम सेठिया पिता पुरन सेठिया उम्र 32 साल जाति सुण्डी निवासी ग्राम देउरगांव थाना परपा, जिला-बस्तर (छ.ग.)

Latest News

छत्तीसगढ़ सरकार ने तय की CBI की लिमिट

छत्तीसगढ़ में साय सरकार ने CBI की सीमाएं भी तय कर दी हैं। इसके तहत CBI अब प्रदेश में...

More Articles Like This