Tuesday, October 28, 2025

आयशर कंपनी का 1114 ट्रक में भारी मात्रा में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा का परिवहन करते 01 आरोपी गिरफ्तार।

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

सरहदी उड़ीसा राज्य से छत्तीसगढ़ राज्य की ओर होने वाले अवैध मादक पदार्थ गांजा के परिवहन पर अंकुश लगाने पुलिस अधीक्षक महोदय श्री शलभ कुमार सिन्हा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री महेश्वर नाग के दिशा निर्देशन, नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुमीत कुमार डी धोत्रे के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक श्री संतोष सिंह के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम गठित किया गया जिस पर थाना नगरनार पुलिस टीम के द्वारा गांजा तस्करो के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है।

दिनांक 27.10.2025 को जरिये मुखबीर सूचना मिला कि एक व्यक्ति गोल्डन ब्राउन कलर का आयशर कंपनी का 1114 ट्रक क्रमांक MP-09-GH-4428 में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर उड़ीसा प्रांत से जगदलपुर की ओर परिवहन कर रहा कि सूचना पर हमराह स्टाप पुलिस टीम के द्वारा ग्राम धनपुंजी फारेस्ट नाका एनएच 63 मेन रोड के पास पहुंच कर नाकाबंदी कर आने – जाने वाले वाहनो को चेक रहे थे। कुछ समय बाद एक गोल्डन ब्राउन कलर का आयशर कंपनी का ट्रक क्रं. MP-09-GH-4428 आता दिखाई दिया जिसे रोककर चेक किये चालक का नाम पता पुछने पर अपना नाम मुराद साह पिता उस्मान साह उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम लखनवास थाना मलावर तहसील ब्यावरा जिला राजगढ़ मध्यप्रदेश का रहने वाले बताये मौके पर आरोपी के आयशर ट्रक की डाला को चेक करने पर टनफिक्स पेचिंग मास (रिफेक्टरी मटेरियल) से भरा 08 नग बड़ा प्लास्टिक बैग के बीच में 03 नग प्लास्टिक बोरी एवं एक नग प्लास्टिक थैला में छिपाकर रखा कुल 33 पैकेट जुमला वजन 73.080 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कुल किमती 7,50000/ लगभग रूपये को बरामद कर जप्त किया गया एवं परिवहन में प्रयुक्त आयशर ट्रक क्रमांक MP-09-GH-4428 कीमती 10,00,000/ रूपये, टनफिक्स पेचिंग मास (रिफेक्टरी मटेरियल) से भरा 08 नग बड़ा प्लास्टिक बैग, 01 नग विवो कंपनी का मोबाईल फोन कीमती 10,000/ रूपये एवं नगदी रकम 2300/ रूपये कुल जुमला कीमत 17,43,100/रूपये को जप्त किया गया। आरोपी का कृत्य अपराध धारा 20 (ख) ii (ग) एनडीपीएस एक्ट का पाये जाने से आरोपी के खिलाफ अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया। गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने रवाना किया गया है।

🔸महत्वपुर्ण भुमिका अदा करने वाले अधिकारी का नाम निरीक्षक संतोष सिंह, स०उ०नि० दिनेश ठाकुर ,महिला प्रधान आरक्षक पीलेश्वरी साहु, प्रआर राधेलाल कोर्राम ,आरक्षक दसरू नाग ,आरक्षक यशवंत ध्रुव, आरक्षक विक्रम उरांव का विशेष योगदान रहा है।

Latest News

न्यायधानी में चली गोली अपराधियों के हौसले बुलंद फ़िल्मी स्टाइल में नाकाबपोशो अंधाधुंध की फायरिंग …..

बिलासपुर जिले के मस्तूरी थाना क्षेत्र से इस वक्त बड़ी खबर सामने आई है। तिवारी होटल के पास बैठे...

More Articles Like This