Sunday, October 19, 2025

गुरुवार को अंतरास्ट्रीय नशा मुक्त दिवस के दिन सरस्वती शिशु मंदिर कंगोली में ब्रह्म कुमारी संस्था और जिला प्रशासन द्वारा गठित कोटपा समिति द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

विश्व नशा मुक्त दिवस 26 जून को राज्य सरकार के आदेशानुसार जिला बस्तर कलेक्टर एस हरीश के निर्देश एवम् अपर कलेक्टर सी पी बघेल की अध्यक्षता में एवं पुलिस अधीक्षक श्री शलभ सिन्हा के मार्गदर्शन और जिला शिक्षा अधिकारी बी आर बघेल खंड शिक्षाअधिकारी अनिल दास के सहयोग से जिला प्रशासन की टीम ने सरस्वती शिशु मंदिर कंगोली जगदलपुर में विश्व नशा मुक्त दिवस का आयोजन किया गया जिसमें ब्रह्मकुमारी संस्था के सुश्री मंजूषा दीदी एवं कोटपा टास्क फोर्स समिति के द्वारा तम्बाकू उत्पाद एवं इसका सेवन से स्वास्थ्य में,समाज और आर्थिक स्थिति पर होने वाले हानिकारक दुष्परिणाम के बारे में बच्चों और शिक्षको को बताया गया कार्यक्रम में ब्रह्म कुमारी संस्था के प्रमुख सुश्री मंजुषा दीदी द्वारा बच्चों को नशा से दूर रहने और शपथ दिलवाया गया, शिक्षा विभाग से जिला नोडल अधिकारी कमलेश रामटेके द्वारा शिक्षा विभाग द्वारा चलाए जा रहे तम्बाकू मुक्त बस्तर और कोटपा एक्ट की जानकारी दे कर गई आनलाइन शपथ एवं तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम हेतु पोर्टल की जानकारी बच्चों और शिक्षको को दी गई, स्वास्थ्य विभाग से हनी गाटबिल ने तम्बाकू के सेवन से स्वास्थ्य पर एवं नैतिक जीवन पर होने वाले दुष्परिणाम को विस्तार से समझाया कार्यशाला में ब्रह्म कुमारी संस्था से राजेंद्र पाण्डे और साथी रहे कार्यक्रम उपरांत कोटपा
गठित सयुक्त टीम टास्क फोर्स समिति के द्वारा कोटपा एक्ट 2003 के तहत आज परपा थाना क्षेत्र जगदलपुर शहर धरमपुरा महावीर नगर और सरदार बल्लव भाई पटेल वार्ड में सार्वजनिक स्थानों, हॉट, बाजार,दुकान शैक्षणिक व सरकारी संस्थानों के आस पास तम्बाकू उत्पाद के विक्रय,प्रचार, व खुले आम सार्वजिक जगह पर सिगरेट पीने वाले और पिलाने वाले दुकान संचालक को समझाइश व चालानी कार्यवाही की गई,एवं अनिवार्य रूप से मादक पदार्थों के सेवन पर निषेध,और नुकसान होने वाले वैधानिक चेतावनी वाले स्टीकर लगाने हेतु समझाइश दी गई, जिला प्रशासन द्वारा गठित सयुक्त टीम में मुख्य रूप से परपा थाना से एस के तिवारी सब इंस्पेक्टर, आरक्षक अंजू ताराम स्वास्थ्य विभाग से नोडल यू.एस.साहू
जिला तम्बाकू नियंत्रण सेल, शिक्षा विभाग से जिला नोडल अधिकारी कमलेश रामटेके,महिला बाल विकास विभाग से नोडल शैलेन्द्र श्रीवास्तव,आबकारी विभाग से सुरेश पुरैना,नगर निगम जगदलपुर से श्री विनय शर्मा स्वास्थ्य निरीक्षक,समाज कल्याण विभाग से मुकेश वासनिक,दया दास मानिकपुरी संकुल समन्वयक मुखर्जी सर उपस्थित हुए विशेष सहयोग परपा थाना प्रभारी मोहमद तारिक एवम् स्टाफ व नारकोटिक्स सेल जिला प्रमुख श्रीनिवास वर्मा का रहा

Latest News

Maoist Rehabilitation :संगठन की कमर टूटी, स्थानीय हिंसा पर असर

जगदलपुर, 19 अक्टूबर (वेदांत समाचार): माओवादी आंदोलन के इतिहास में यह सप्ताह निर्णायक साबित हुआ है। छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में...

More Articles Like This