पठान फिल्म रिलीज के पहले दिन ही कई राज्यों में हुआ विरोध,पोस्टर को भी फाडा गया

Must Read

पठान फिल्म रिलीज के पहले दिन ही कई राज्यों में हुआ विरोध,पोस्टर को भी फाडा गया

फिल्म पठान रिलीज से पहले ही विवादों में घिरा हुआ है बुधवार को पूरे देश भर के 5 हजार 200 स्क्रीन पर पठान रिलीज हुआ है। कहीं इस फिल्म को सपोर्ट मिल रहा है तो कहीं विरोध हो रहा है मध्यप्रदेश के इंदौर और हिंदू संगठनों के प्रदर्शन के कारण पहला शो रद्द कर दिया गया है। वहीं राजधानी भोपाल में भी विरोध किया गया। बिहार और यूपी में भी कई जगह फिल्म के पोस्टर को फाड़ दिया गया।

इतने विरोध के बाद भी फर्स्ट सो हुआ तो 300 स्क्रीन बढ़ाने पड़े यानी अब देश में यह फिल्म 5 हजार 500 स्क्रीन पर दिखाई जा रही है।

फिल्म रिलीज से 1 दिन पहले पठान ऑनलाइन लीक हो गई जानकारी के अनुसार फिल्म की पायरेटेड कॉपी Filmyzilla और Filmy4wap पर मिल रही है। फिल्म मेकर्स ने फैंस से सिनेमा घरों में फिल्म देखने की अपील की है । साथ ही यह भी कहा कि थिएटर्स में फिल्म की वीडियो ग्राफी ना करें और ना ही इसे किसी के साथ शेयर करें।

Latest News

सोनियाडीह में योग व न्यौता भोज का हुआ आयोजन

विकासखण्ड बिलाईगढ़ के मिडिल स्कूल सोनियाडीह में योग एवं न्यौता भोज का आयोजन हुआ। जिसमें सम्मानीय गिरवर निराला जी...

More Articles Like This