Thursday, November 21, 2024

पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देश पर लोरमी में जुआड़ियों पर बड़ी कार्यवाही,11 लोग चढ़े पुलिस के हत्थे

Must Read

मुंगेली, 14 नवम्बर: पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (IPS) के निर्देशन में मुंगेली पुलिस ने साइबर सेल और थाना लोरमी की संयुक्त टीम के साथ जुआरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए न्यू जलदा जंगल में जुआ खेलते 11 जुआरियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से 1,08,270 रुपये नगद, 6 मोटरसाइकिलें और 9 मोबाइल सहित कुल 5,48,270 रुपये की संपत्ति जब्त की है।

मामले का खुलासा तब हुआ जब पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली कि ग्राम न्यू जलदा के जंगल में कुछ लोग पैसों का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस ने साइबर सेल और लोरमी थाने की एक टीम तैयार की और मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेड की, जहां कई जुआरी ताश के पत्तों से जुआ खेलते पाए गए। हालांकि, कुछ जुआरी पुलिस को देखकर भागने में सफल हो गए, जबकि 11 लोग मौके पर गिरफ्तार कर लिए गए।

गिरफ्तार किए गए जुआरियों में शामिल व्यक्तियों के नाम हैं: कमल लहरे, रमेश गेटले, योगेश कुमार जायसवाल, दामोदर सोनी, संजू मेहर, कलेश्वर सोनवानी, राजू कोसले, लक्ष्मण प्रसाद साहू, विजय साहू, कृष्णा जायसवाल और उत्तरा जांगड़े। ये सभी लोरमी और आसपास के क्षेत्रों के निवासी बताए जा रहे हैं।

पुलिस ने जुआरियों के पास से 1,08,270 रुपये नगद, 52 पत्तों की एक ताश की गड्डी, 9 मोबाइल जिसकी कीमत 90,000 रुपये आंकी गई, और 6 मोटरसाइकिलें जिनकी कुल कीमत 3,50,000 रुपये है, जब्त की हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

यह पूरी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल और एसडीओपी लोरमी श्रीमती माधुरी डिहरी के मार्गदर्शन में संपन्न हुई। साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह राजपूत और लोरमी थाना प्रभारी अखिलेश वैष्णव के साथ-साथ अन्य पुलिसकर्मियों की भी इस अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका रही।

मुंगेली पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में जुआरियों और अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों में हड़कंप मच गया है।

Latest News

नगर निगम कोरबा क्षेत्रान्तर्गत खुलेआम सड़क पर अवैध निर्माण, क्या शिकायत के बाद भी बेपरवाह है अधिकारी

कोरबा.कोरबा नगर पालिका निगम क्षेत्र अंतर्गत अवैध निर्माण की खबर तो अब आम सी हो गई है स्वतः संज्ञान...

More Articles Like This