|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
गेवरा बस्ती धर्मपुर बड़ा तालाब में बीते सोमवार दोपहर 11:00 बजे एक अद्भुत रुद्राक्ष पर सिमटे हुए नागजी पर शिवलिंग विराजे हुए मिले मंदिर की सेवा करने वाले भूषण प्रसाद नामदेव जी के द्वारा बताया गया कि सोमवार की दोपहर के समय साफ सफाई के दौरान मंदिर के सामने तालाब में इसकी नजर पड़ी जो रुद्राक्ष में लपेटे हुए नागजी पानी के ऊपर में तैरते हुए दिखे जिसकी सूचना अपने भाचा शिव शंकर नामदेव जी को इकतला की सूचना पाते ही शिव शंकर वहां उपस्थित हुए और धीरे-धीरे आसपास के लोगों को इसकी जानकारी हुई जिसे बने शिवजी के स्थान पर विराजमान कर पूजा- पाठ किया गया अभी तक यह आसपास के लोगों के लिए एक खबर चर्चा का एक विषय बना हुआ है


