चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर ग्राम लिमतरा से उल्दा मां वैष्णो मंदिर तक भव्य पदयात्रा का किया गया अयोजन

Must Read

चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर ग्राम लिमतरा से उल्दा मां वैष्णो मंदिर तक भव्य पदयात्रा का किया गया अयोजन

जिला सक्ति स्थित ग्राम लिमतरा में पिछले साल की भांति मां वैष्णो देवी सेवा समिति लिमतरा द्वारा ,उल्दा माता वैष्णो देवी पद यात्रा का आयोजन किया गया ,मां वैष्णो देवी पद यात्रा की शुरुवात 2023 में ,यानी पिछले साल ही शुरू की गई थी , मगर भक्तों की भक्ति देख मां वैष्णो देवी सेवा समिति लिमतरा द्वारा इस यात्रा को इस साल की भांति आगे भी जारी रखने का फैसला लिया गया । भक्तों की भक्ति इस बात से समझा जा सकता है की यात्रा में नन्हे नन्हे बच्चों से लेकर बुजुर्गों ने हिस्सा लिया एवम् 21 किलोमीटर की यात्रा पूरे जुनून के साथ पूरी की। जिसमे माता के लिए अनोखी भक्ति देखने को मिली ,श्रद्धालु गणों ने उल्दा वैष्णो मंदिर तक बिना थके पद यात्रा पूरी की।

ग्राम लिमतरा से ग्राम दर्राभाठ्ठा , आंडिल,नवापारा, बोइरडीह,हरदा,परसदा,धीमानी ,लोधिया होते हुए उल्दा पहुंची भव्य पद यात्रा । जिसमे भारी मात्रा में श्रद्धालुओं ने विशेष रूप से गायन वादन कर संगंत किया। माता के भक्तों के लिए रास्ते में आने वाले ग्राम के ग्रामीणों ने भी विषेश रूप से सहयोग प्रदान किया ,कई ग्रामीणों ने अपने स्तर पर प्रसाद के रूप में पोहा, चने ,कोल्ड्रिंक आदि का वितरण कर माता से आशीर्वाद की कामना की एवम् उल्दा माता वैष्णो देवी समिति द्वारा भी माता के भक्तों के लिए दोपहर में प्रसाद के रूप में खाने की व्यवस्था की गई । माता वैष्णो देवी सेवा समिति द्वारा बताया गया की यह यात्रा केवल यात्रा के रूप में नहीं बल्कि लोगों में धर्म के प्रति जागरूकता एवम् अपने धर्म के प्रति आस्था के रूप में देखा जाता है जिसे आगे भी जारी रखा जाएगा।

Latest News

सरकार ने फिल्मों और OTT कंटेंटे के लिए नियमों में किया बदलाव, अब करना होगा ये काम

केंद्र सरकार ने सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेद तथा व्यापार और वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय और वितरण...

More Articles Like This