Thursday, January 22, 2026

राष्ट्रीय एकता दिवस पर पुलिस संग दौड़ा कुसमुंडा, स्कूली बच्चों ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा

Must Read

कोरबा – आज ३१ अक्टूबर को भारत के स्वतंत्रता सेनानी और पूर्व उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्म दिवस एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर जिले के कुसमुंडा थाना क्षेत्र में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली बच्चों, क्षेत्र के पार्षद जनप्रतिनिधि और सम्माननीय जन शामिल हुए। मौसम खराब होने के बावजूद क्षेत्रवासियों में आयोजन को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला। कुसमुंडा थाना से शुरू हुई यह मैराथन दौड़ गायत्री मंदिर चौक, कबीर चौक जीएम कार्यालय होते हुए पुनः वापस कुसमुंडा थाने पहुंची। जहां स्कूली बच्चों ने सरदार वल्लभभाई पटेल के बारे में अपने विचार रखें इसके अलावा स्कूली शिक्षक शिक्षिकाओं क्षेत्र के जनप्रतिनिधि वरिष्ठ जनों ने भी सरदार वल्लभभाई वल्लभ भाई पटेल को लेकर अपने विचार साझा किया। देश को आजादी दिलाने के साथ साथ आजादी के बाद देश को स्थिरता और आपसी सामंजस्य स्थापित करने के लिए उनके ऐतिहासिक योगदान पर भी चर्चा की गई।कुसमुंडा पुलिस द्वारा इस कार्यक्रम में शामिल सभी जनों का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम के अंत में स्कूली बच्चों एवं उपस्थित जनों के द्वारा थाना परिसर में ही वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया । उपरोक्त कार्यकम में पुलिस विभाग से एस आई राकेश गुप्ता, ए एस आई अश्वनी वर्मा, प्रधान आरक्षक रंजन देवागन, आरक्षक संजय तिवारी, चंद्रहास कश्यप, सुखनंदन महंत, विधायक प्रतिनिधि संतोष राठौर, पार्षद प्रेम साहू, अभिलाष यादव, राहुल केेंवट,भाजपा नेता कमल नारायण सिंह, हर्षवर्धन शर्मा, हेमा शर्मा,शिक्षकों मेंमानस केशरवानी, यशवंत सिंह राठौर, सत्यास सिंह, अमन श्रोते सहित बड़ी संख्या में गणमान्य जन शामिल रहे।

    Latest News

    अविमुक्तेश्वरानंद को योगी सरकार की कड़ी चेतावनी, माघ मेले से बैन की धमकी; बोले—‘कालनेमि’ कर रहे सनातन को कमजोर करने की साजिश

    प्रयागराज। प्रयागराज में माघ मेले को लेकर अविमुक्तेश्वरानंद और मेला प्रशासन के बीच टकराव लगातार गहराता जा रहा है।...

    More Articles Like This