Masik Shivratri पर महादेव के संग करें मां पार्वती की पूजा, जल्द बजेगी शहनाई

Must Read

हर महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर मासिक शिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है। इस शुभ दिन पर कुंवारी लड़कियां विवाह में आ रही बाधा को दूर करने के लिए व्रत करती हैं। वहीं विवाहित महिलाएं अखंड सौभाग्य की प्राप्ति के लिए महादेव और मां पार्वती की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करती हैं। मान्यता है कि ऐसा करने से जीवन खुशियों से भर जाता है।

  1. हर महीने शिवरात्रि मनाई जाती है।
  2. इस दिन महादेव की विशेष पूजा होती है।
  3. मासिक शिवरात्रि पर पार्वती चालीसा का पाठ करना चाहिए।

पंचांग के अनुसार, आश्विन माह में मासिक शिवरात्रि 30 सितंबर   को मनाई जाएगी। यह पर्व और मां पार्वती को प्रसन्न करने के लिए शुभ माना जाता है। मान्यता है कि  के दिन पूजा करने से जातक के सभी दुख-दर्द दूर होते हैं। ऐसे में इस दिन मां पार्वती चालीसा का पाठ करें। इसका पाठ करने से जातक को मनचाहा वर मिलता है।

 

Latest News

बांकीमोंगरा नगर पालिका के सेटअप और विकास कार्यों के लिए उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात

नवनिर्मित बांकीमोंगरा नगर पालिका के विकास कार्यों को लेकर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल के नेतृत्व में बांकीमोंगरा नगर पालिका...

More Articles Like This