सड़क हादसे के बाद ईलाज के दौरान वृद्ध महिला की हुई मौत, मृतिका की पहचान के लिए परिजनों की तलाश में जुटी पुलिस….

Must Read

सड़क हादसे के बाद ईलाज के दौरान वृद्ध महिला की हुई मौत, मृतिका की पहचान के लिए परिजनों की तलाश में जुटी पुलिस….

कोरबा – उक्त मृतिका अज्ञात महिला उम्र 64 वर्ष की आर टी ए (सड़क दुर्घटना) से इलाज दौरान मृत्यु होने संबंधी अस्पताली मेमो शासकीय मेडिकल कॉलेज कोरबा /जिला अस्पताल कोरबा से प्राप्त होने पर पुलिस सहायता केंद्र जिला अस्पताल कोरबा में शून्य पर मर्ग कायम किया जाकर शव पंचनामा कार्यवाही में लिया गया है । मृतिका का शव जिला अस्पताल कोरबा के शवगृह में रखा गया है।मृतिका के नाम पता एवं वारिसानो के संबंध में अभी तक कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई है ।मृतिका को दिनांक 07.02. 2023 के रात्रि करीब 8:00 बजे ग्राम मतमार कोरकोमा के बस्ती रोड से 108 वाहन के माध्यम से लाकर जिला अस्पताल कोरबा में भर्ती कराया गया था।

मृतका का हुलिया उम्र 64 वर्ष ,कद करीब 5 फीट ,रंग सांवली गोरी, शरीर दुबली, बदन पर सुनहरी रंग की साड़ी लाल रंग की पेटीकोट पहनी है ,लाल रंग का स्कार्फ एवं कत्था रंग का साल ओढ़ी है, दोनों हाथ की भुजा में गोदना गोदाई है एवं कलाई में चांदी रंग की धातु की चूड़ी पहनी है एवं कमर में करधनी पहनी है, मृतिका के सिर के पीछे एवं बाया पैर में चोट लगा है अस्पताली पट्टी बंधी है ।कृपया उक्त मृतिका के नाम पता एवं वारीसानों के संबंध में पतासाजी कर कोई भी जानकारी मिलने पर पुलिस सहायता केंद्र जिला अस्पताल कोरबा एवं पुलिस कंट्रोल रूम कोरबा को सूचित करने का कष्ट करें मोबाइल नंबर 96172 33229 ,94791933 99

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This