वृद्धजन समाज की रीढ़, ये वृक्ष के सामान, इनका करें सम्मान आईएनएच हरिभूमि.. डोंगरीपाली मे 300 वृद्धजन हुए सम्मानित

Must Read

वृद्धजन समाज की रीढ़, ये वृक्ष के सामान, इनका करें सम्मान आईएनएच हरिभूमि.. डोंगरीपाली मे 300 वृद्धजन हुए सम्मानित

सारंगढ़ – विश्व मे बुजुर्गो के प्रति हो रहें दुर्व्यव्हार और अन्याय को समाप्त करने के लिए और लोगों मे जागरूकता फैलाने के लिए आईएनएच हरिभूमि के प्रधान संपादक डॉ हिमांशु द्विवेदी के निर्देशानुसार सारंगढ़ जिले के अंतिम छोर वनाचल क्षेत्र डोंगरीपाली मे 300 वृद्धजनों का साल श्रीफल से सम्मानित किया गया, इस कार्यक्रम का उद्देश्य सामाजिक कुरीतियों को दूर करने एवं बड़े बुजुर्गों का सम्मान करने के लिए युवा पीढ़ियों मे एक सन्देश के रूप मे प्रसारित किया है, इस कार्यक्रम को लेकर कलेक्टर धर्मेश साहू ने आईएनएच हरीभूमि के अभिनव पहल को काफ़ी सराहते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया कि एक मिडिया संस्थान भी इस तरह का कार्यक्रम करके क्षेत्र मे सुविचार उतपन्न करने आयोजन किया वाकई काबिले तारीफ है इस तरह का कार्यक्रम हर जगह मे होते रहेगा तो निश्चित ही जो हमारे धरोहर बड़े बुजुर्ग हैं उनके सम्मान घर घर मे भी होने लगेगा, डोंगरीपाली वनाचल क्षेत्र मे कार्यक्रम आयोजित करने से हरिशंकर चौहान परियोजना महानिदेशक, रतन शर्मा समाज सेवी डॉ बिहारीलाल साहू वरिष्ठ साहित्यकार, संदीप शर्मा वरिष्ठ पत्रकार ने खूब सराहा, इस मौके पर धर्मेश साहू कलेक्टर, हरिशंकर चौहान परियोजना निदेशक, नरेश चौहान विकास खंड शिक्षा अधिकारी, रतन शर्मा समाजसेवी, डॉ बिहारीलाल साहू वरिष्ठ साहित्यकार,संदीप शर्मा वरिष्ठ पत्रकार,गोपाल प्रसाद बाघे कार्यकारी जिला अध्यक्ष चौहान गांडा समाज, संकीर्तन नन्द प्रदेश महासचिव, बिसीकेशन चौहान ब्लॉक अध्यक्ष चौहान गांडा समाज,नरेश चौहान जिलाध्यक्ष अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति, पुष्पराज सिँह बरिहा प्रांतीय अध्यक्ष बिंझवार समाज,देवराज दीपक पत्रकार,अमित गुप्ता एवं क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति उपस्तिथ रहें।

Latest News

CG BIG BREAKING : आकाशीय बिजली गिरने से 4 स्कूली बच्चे समेत 8 लोगों की मौत

राजनांदगांव. छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में आसमान से बिजली गिरने से आठ लोगों की मौत हो गई. इनमें 4...

More Articles Like This