हेल्थ फेडरेशन के पदाधिकारियों की हुई स्वास्थ्य सचिव से औपचारिक चर्चा, मांगो पर निर्णय बेनतीजा,हड़ताल रहेगा जारी

Must Read

हेल्थ फेडरेशन के पदाधिकारियों की हुई स्वास्थ्य सचिव से औपचारिक चर्चा, मांगो पर निर्णय बेनतीजा,हड़ताल रहेगा जारी

सक्ति/छत्तीसगढ़ हेल्थ फेडरेशन का आन्दोलन समय के साथ उग्र होता जा रहा है 21 अगस्त 2023 से शुरु हुए हड़ताल में 40000 स्वास्थ्य संयोजक , चिकित्सक ,नर्सिंग संवर्ग अपनी मांगो को पुरजोर तरीके से रख रहे है हड़ताल के 7वे दिन छत्तीसगढ़ हेल्थ फेडरेशन अपनी 5 सूत्री मांगों का रावण रूपी पुतला दहन करेगा इस दहन के साथ सरकार के घमंड का भी दहन हो जाएगा क्योंकि जिन 5 सूत्रीय मांगों के लिए हड़ताल अनवरत जारी है जिस पर अभी तक सरकार की ओर से पहल नही किया गया है जिससे 40000 स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों ,नर्सो , ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजको में भारी आक्रोश व्याप्त है जिसके कारण आंदोलन अपनी उग्रता की ओर है इस सम्बंध में बात करने पर डॉ इकबाल हुसैन ,टार्जन गुप्ता ,डॉ रीना राजपूत ,डॉ सुमन शर्मा जी ने अपने सँयुक्त बयान में कहा कि इस सरकार की संवेदना मर चुकी है ,सरकार के सुनने समझने की क्षमता खत्म हो गई है जिसकी वजह से रावण रूपी पुतला दहन कर सरकार के प्रति हमारे 40000 चिकित्सक ,नर्सिंग संवर्ग ,स्वास्थ्य संयोजक अपना आक्रोश प्रकट करेंगे ज्ञात हो कि 5 सूत्रीय मांगों में प्रमुख रूप से वेतन विसंगति ,कोरोना भत्ता ,अतिरिक्त कार्य दिवस का भुगतान ,आईएचपीएस सेटअप के तहत भर्ती ,अस्पतालों में डॉक्टरों एवं नर्सिंग संवर्ग के कर्मचारियों के साथ होने वाले हिंसात्मक गतिविधियों में रोक लगाना शामिल है ,सरकार लंबे समय से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ,कर्मचारियों ,की उपेक्षा कर रही है |

फेडरेशन के पदाधिकारियों में डॉक्टर इकबाल हुसैन ,टार्जन गुप्ता ,डॉ रीना राजपूत , श्रीमती देबाश्री साव ,श्रीमती सुमन शर्मा ,डॉ वी. के. पेगवार , डॉ कमलेश इजरदार के साथ हजारों ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक ,चिकित्सक ,नर्सिंग संवर्ग शामिल है |*जिला सक्ति से डॉ शशी प्रभा बंजारे BMO , डॉ N.K. सिदार BMO, डॉ K K सिदार BMO, गजेंद्र भोसले, जगन्नाथ गोस्वामी,सरिता ध्रुव,गोपाल पटेल,जलेश्वर पटेल,गौतम चंद्रा,जागेश्वरी निराला,नरेंद्र,दीपक,सीताराम,अनिकेत साहू एवम सक्ति जिला के सभी हेल्थ फेडरेशन के अधिकारी कर्मचारी हड़ताल में सामिल है।

उपरोक्त जानकारी उसत राम रात्रे जिला उपाध्यक्ष SSKS सक्ति के द्वारा जानकारी दी गई है।

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This