Getting your Trinity Audio player ready...
|
नगर अमर जवान वाटिका में पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी कर्मचारियों सहित नगर के जनप्रतिनिधियों और समाज सेवायों ने सुकमा जिले के कोंटा में नक्सलियों द्वारा किए गए कायरतापूर्ण आईईडी विस्फोट में शहीद हुए एएसपी आकाश राव गिरपुंजे को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में विधायक किरण देव,आईजी बस्तर सुंदरराज पी, पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा सहित बड़ी संख्या में पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान विधायक और अन्य अधिकारीयों ने शहीद ASP आकाश राव गिरपुंजे के तैल चित्र पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें नमन किया।