|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
कोरबा। दादरखुर्द वार्ड क्रमांक 34 की पार्षद सुनीता चौहान ने शासकीय भूमि पर हो रहे अवैध कब्जे की शिकायत जिलाधीश कोरबा को सौंपी है। पार्षद ने अपने आवेदन में आरोप लगाया है कि वार्ड क्रमांक 33, मानिकपुर डिपरापारा क्षेत्र में स्थित लगभग एक एकड़ शासकीय भूमि (खसरा नंबर 1125), जो छत्तीसगढ़ शासन राजस्व विभाग के नाम दर्ज है, पर कुछ व्यक्तियों द्वारा कब्जा कर उसे प्लॉट बनाकर बेचा जा रहा है।

पार्षद चौहान ने आवेदन में बताया है कि उक्त भूमि की कीमत करोड़ों रुपये है और इसे लक्ष्मण लहरे, सिताराम चौहान, राजू सीमोन एवं सोनू जैन नामक व्यक्तियों द्वारा अपनी निजी संपत्ति बताकर खुलेआम बेचा जा रहा है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि इन लोगों ने पास स्थित विजेंद्र सिंह की निजी भूमि (खसरा नंबर 1124/1) पर भी जबरन कब्जे का प्रयास किया।
पार्षद के अनुसार, जब उन्होंने इस गैरकानूनी गतिविधि का विरोध किया, तो आरोपियों ने उनके साथ गाली-गलौच और जान से मारने की धमकी दी थी। इसके बावजूद, अब तक उनके खिलाफ किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे उनके हौसले बुलंद हैं।
सुनीता चौहान ने जिलाधीश से मांग की है कि उक्त शासकीय भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया जाए और आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।
इस आवेदन की प्रतिलिपि एसडीएम कोरबा, तहसीलदार कोरबा, आयुक्त नगर पालिक निगम कोरबा और चौकी प्रभारी मानिकपुर चौकी को भी भेजी गई है।

