प्रेक्षकों ने निर्वाचन की तैयारियों के संबंध सभी नोडल अधिकारियों, सेक्टर अधिकारियों की ली बैठक

Must Read

Observers held a meeting of all nodal officers and sector officers regarding election preparations

जांजगीर-चांपा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले के तीनो विधानसभा क्षेत्रों के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक डॉ किरण एच कुलकर्णी,  जे गणेशन, पुलिस प्रेक्षक  एम. अर्शी, व्यय प्रेक्षक श्री विमल चंद्र दास ने आज जिला पंचायत सभाकक्ष में सर्व रिटर्निंग ऑफिसर, नोडल अधिकारियों, सेक्टर अधिकारियों की बैठक लेकर निर्वाचन की तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की। बैठक में प्रेक्षकों ने कहा कि निर्वाचन महत्वपूर्ण कार्य है स्वतंत्र, निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न कराने में रिटर्निंग ऑफिसर, नोडल अधिकारी, सेक्टर अधिकारी सहित सभी संबंधित अधिकारी-कर्मचारी समन्वय बनाकर दायित्वों का निर्वहन करें।

बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने निर्वाचन की सम्पूर्ण तैयारियों से सामान्य प्रेक्षक, पुलिस प्रेक्षक और व्यय प्रेक्षक को अवगत कराया। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र अकलतरा, जांजगीर-चांपा एवं पामगढ़ के मतदान केंद्रों की संख्या, मतदान केंद्रों में सभी मूलभूत सुविधाएं, ईवीएम एवं वीवीपेट मशीनों के प्रथम चरण का रेंडमाइजेशन, मतदान दलों का प्रशिक्षण, स्ट्रांग रूम एवं मतगणना केंद्र, स्वीप गतिविधियां, कानून व्यवस्था, जिला की सीमा क्षेत्रों में निगरानी दलों की तैनाती, ईवीएम मशीनों को मतदान केन्द्रों तक पहुचाने की व्यवस्था, एफएसटी व एसएसटी, एमसीएमसी, मतदान के बाद ईवीएम मशीनों को स्ट्रांग रूम में रखने सहित अन्य निर्वाचन कार्यों की पारदर्शिता और सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था आदि की विस्तृत जानकारी दी गई।

बैठक में पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने कानून व्यवस्था, सामान्य निर्वाचन केंद्र और संवेदनशील मतदान केंद्रों एवं चेक पोस्टों में की जा रही निगरानी की जानकारी दी। स्वीप नोडल अधिकारी डॉ आराध्या राहुल कुमार ने जिले में शत प्रतिशत मतदान हेतु किये जा रहे स्वीप गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सेक्टर अधिकारियों द्वारा निर्वाचन संबंधी किए गए तैयारियों की विस्तार से जानकारी दी।

बैठक में अपर कलेक्टर एसपी वैद्य, लवीना पाण्डेय, गुड्डू लाल जगत, जिला पंचायत सीईओ आर के खुंटे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी निशा नेताम मड़ावी, स्वीप नोडल अधिकारी डॉ आराध्या राहुल कुमार, सर्व रिटर्निंग अधिकारी, डिप्टी कलेक्टर संदीप ठाकुर सहित सभी नोडल अधिकारी, सेक्टर अधिकारी तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This