Getting your Trinity Audio player ready...
|
सरायपाली:- महासमुंद जिला के सरायपाली थाना में कोलता समाज के समाजिक व्हाट्सअप ग्रुप में व्यक्ति विशेष पर अभ्रद टिप्पणी करने का मामला प्रकाश में आया है!
प्राप्त जानकारी और शिकायतकर्ता पुरुषोत्तम प्रधान के अनुसार घटना दिनांक 12/06/2025 रात्रि समय कोलता समाज राजनैतिक विचार मंच नामक व्हाट्सप्प ग्रुप में मोबाइल नम्बर 9340428918 से जो कमलेश बारिक निवासी ग्राम – मोहगांव, थाना – सांकरा के द्वारा पुरूषोत्तम प्रधान के टैक करते हुए आपत्तिजनक वाक्यों का प्रयोग कर टिप्पणी किया गया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में चरित्र हनन जाति सूचक व आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाने का काम किया गया है पुरुषोत्तम प्रधान द्वारा अपने शिकायत आवेदन के साथ इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य के रूप सोशल मीडिया व्हाट्सऐप ग्रुप में टिप्पणी का प्रिंटआउट भी संलग्न किया गया है जांच उपरांत दोषी के विरुद्ध अपराध दर्ज करने की संभावना है!
आवेदन में कमलेश बारिक के टिप्पणी पर शिकायतकर्ता पुरूषोत्तम प्रधान के आत्मसम्मान एवं मानसिक रूप से गहरा आघात पहुंचा है आपको बता दे की पुरुषोत्तम प्रधान सराईपाली क्षेत्र में एक चर्चित और क्षेत्र में सामाजिक विकास और सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहने वाले व्यक्ति हैं!
देखा जाए तो धीरे-धीरे सोशल मीडिया साइट्स का सदुपयोग कम और दुरुपयोग ज्यादा हो रहा है यह चिंताजनक है, सोशल मीडिया शिक्षा,सामाजिक विकास, अच्छे विचारों को आदान-प्रदान करने हेतु किया जाना चाहिए।