Tuesday, September 2, 2025

कोरबा में नूतन राजवाड़े के पेट्रोल पंप पर प्रशासन की बड़ी कार्यवाही, अवैध कब्जे के कारण प्रतिबंध

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

कोरबा: कोरबा जिले के नूतन राजवाड़े के पेट्रोल पंप पर प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही करते हुए पेट्रोल की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह कदम शासकीय भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर उठाया गया है, जिसे लेकर कई बार नोटिस जारी किया गया था। मामले का संबंध बरपाली तहसील के कनकी ग्राम पंचायत में स्थित शीतला फ्यूल पेट्रोल पंप से है, जहां पर संचालक नूतन राजवाड़े ने सरकारी घास भूमि पर बाउंड्रीवाल बना लिया था।

साल 2019 में पेट्रोल पंप स्थापित करने के लिए नूतन राजवाड़े को अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी किया गया था, जिसमें यह स्पष्ट शर्त थी कि अगर कोई विवाद उत्पन्न होता है, तो प्रमाण पत्र स्वतः निरस्त माना जाएगा। इसके बावजूद, संचालक ने सरकारी भूमि पर कब्जा कर बाउंड्रीवाल बना लिया, जिससे स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही थी।

इस मामले में प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए पेट्रोल पंप पर पेट्रोल बिक्री पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया। स्थानीय प्रशासन का कहना है कि यदि संचालक ने इस अवैध कब्जे को हटाने में सहयोग नहीं किया तो आगे की कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इस घटना ने सरकारी भूमि के संरक्षण और बिना अनुमति के कब्जे की गंभीरता को उजागर किया है, और प्रशासन ने यह स्पष्ट कर दिया है कि ऐसे मामलों में कोई भी ढिलाई नहीं बरती जाएगी।

Latest News

कोरबा पुलिस की बड़ी कार्रवाई : बिना नंबर प्लेट वाले 266 वाहन चालकों पर कसा शिकंजा

कोरबा। पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर जिले में यातायात नियमों के पालन हेतु अगस्त माह में...

More Articles Like This