NSUI कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के आवास का किया घेराव ,साथ ही पुतला दहन भी किया

Must Read

NSUI कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के आवास का किया घेराव ,साथ ही पुतला दहन भी किया

रायपुर- छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले के मामले पर घमासान मचा हुआ है. एक ओर जहां ED ने छत्तीसगढ़ में 2 हजार करोड़ के कथित शराब घोटाले का दावा किया है तो वहीँ कांग्रेस ने पिछले दिनों प्रेस कांफ्रेंस कर भाजपा कार्यकाल में 4400 करोड़ रुपये के शराब घोटाले का आरोप लगाया है. ED अधिकारियो से इसकी जाँच की मांग की गई है. 4400 करोड़ रुपये के शराब घोटाले का आरोप लगते हुए NSUI कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के आवास का घेराव किया. साथ ही पुतला दहन किया गया.

NSUI कार्यकर्ता प्रदर्शन के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह को देने के लिए बैग में नकली नोटों का बंडल लेकर पहुंचे थे. डॉ रमन सिंह के आवास का घेराव करते कार्यकर्ताओं ने उनका पुतला जलाया और जमकर नारेबाजी भी की। NSUI अध्यक्ष प्रशांत गोस्वामी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता प्रदर्शन करने पहुंचे थे। पुलिस ने उन्हें आधे रस्ते में रोक दिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर झूमाझटकी भी हुई।

Latest News

शिवाजी नगर डांडिया उत्सव समिति द्वारा गरबा आयोजन की तैयारी शुरू,समिति द्वारा पास व्यवस्था खत्म की गई

शारदीय नवरात्रि में दुर्गा पूजा के दौरान मां भगवती की आराधना के साथ-साथ डांडिया एवं गरबा उत्सव का अपना...

More Articles Like This