सेमेस्टर परीक्षाओं मे रि चेकिंग की माँग को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री से मिले NSUI के पदाधिकारीगण

Must Read

सेमेस्टर परीक्षाओं मे रि चेकिंग की माँग को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री से मिले NSUI के पदाधिकारीगण

शुक्रवार को अल्प प्रवास पर जांजगीर पहुँचे उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल से रि चेकिंग की माँग को लेकर वरिष्ठ कांग्रेसजनो के उपस्थिति मे nsui के पदाधिकारियो ने विधानसभा अध्यक्ष आकाश तिवारी के नेतृत्व मे मुलाकात की एम अपनी माँग को लेकर ज्ञापन सौंप कर जानकारी देते हुए बताया की भारतीय राष्ट्रिय छात्र संगठन रि चेकिंग की माँग को लेकर पिछले एक महीने से लगातार प्रदर्शन कर रही है, इस दौरान संगठन ने के कार्यकर्ताओं द्वारा विश्विद्यालय घेराव भी किया और पिछले दिनों संगठन के अध्यक्ष आकाश तिवारी द्वारा अनिश्चित कालीन भुख हड़ताल भी किया गया था, जिस पर विश्विद्यालय ने लाॅ विषय के लिए रि चेकिंग की सुविधा प्रदान की, परंतु अन्य विषयो मे अभी भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है, जिस पर विश्विद्यालय द्वारा अटल बिहारी के नियमो का हवाला देते हुए गुमराह किया जा रहा है, जबकि कोरोना के पूर्व ये सुविधा बच्चों को प्रदान की जा रही थी, जिस पर जबसे आनलाइन प्रणाली से परीक्षा प्रारंभ करने के बाद रोक लगा दी गयी थी परंतु अब जबकि दोबारा आफलाइन प्रणाली द्वारा परीक्षा ली जा रही है, तो छात्रो की माँग है की दोबारा रि चेकिंग की सुविधा प्रदान की जाए.

ज्ञापन सौंपने वालो मे प्रमुख रूप से जिला युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष कमल सिंह मरावी, जितेंद्र दिनकर, प्रतीक पांडे, अमन तिवारी, सिद्धार्थ शर्मा, अंकित राठौर, संजीव साहू, राहुल खरे विशेष रूप से उपस्थित रहे l

Latest News

20 लाख के 4 इनामी नक्सलियों ने किया समर्पण

संवाददात धीरज मेहरा. छत्तीसगढ़ दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में बस्तर आईजी सुंदर राज पी के नेतृत्व में चलाए जा रहे...

More Articles Like This