अब कोई नहीं देख पाएगा आपकी पर्सनल चैट, व्हाट्सएप लेकर आया नया “चैट लॉक” फीचर

Must Read

अब कोई नहीं देख पाएगा आपकी पर्सनल चैट, व्हाट्सएप लेकर आया नया “चैट लॉक” फीचर

वॉट्सऐप पर एक और नए फीचर का ऐलान हो गया है। इसका नाम है- चैट लॉक (Chat Lock)। फीचर की मदद से यूजर्स अपनी प्राइवेट चैट को एक फोल्‍डर में सुरक्षित रख सकेंगे, जिन्‍हें बिना पासवर्ड के नहीं खोला जा सकेगा। आसान शब्‍दों में समझना हो, तो अब आप अपनी पर्सनल चैट्स यानी किसी शख्‍स या ग्रुप में होने वाली बातचीत को वॉट्सऐप पर एक अलग फोल्‍डर में देख पाएंगे। उस नंबर या ग्रुप से जब भी कोई मैसेज आपको आएगा, तो ना वह प्रिव्‍यू में दिखेगा ना ही नोटिफ‍िकेशन से उसके बारे में कुछ पता चलेगा। सबकुछ आपके प्रावइेट फोल्‍डर में सेव होगा, जिसे बिना आपकी मर्जी के कोई और एक्‍सेस नहीं कर सकेगा।

फीचर के बारे में एक ब्‍लॉग पोस्‍ट में वॉट्सऐप ने कहा है कि यह उन लोगों के लिए उपयोगी होगा, जिन्हें कभी-कभी अपना फोन अपने परिवार के लोगों को देना पड़ता है। फीचर का फायदा उस वक्‍त होगा जब आपका फोन किसी दूसरे के हाथ में हो और तभी फोन पर आपका कोई प्राइवेट मैसेज आ जाए। वॉट्सऐप के मुताबिक, किसी भी व्यक्ति या ग्रुप के नाम पर टैप करके और चैट लॉक करने का ऑप्‍शन चुनकर चैट को लॉक किया जा सकता है। हालांकि यह ध्‍यान रहे कि आपका वॉट्सऐप लेटेस्‍ट वर्जन पर रन कर रहा हो।

इस तरह इस्‍तेमाल करें ‘चैट लॉक’ फीचर

‘चैट लॉक’ फीचर एंड्रॉयड और iOS दोनों तरह के स्‍मार्टफोन पर काम करता है।
आपको वॉट्सऐप का लेटेस्‍ट वर्जन डाउनलोड करना होगा या ऐप को अपग्रेड करना होगा।
उस पर्सनल चैट यानी कॉन्‍टैट पर जाएं, जिसे आप लॉक करना चाहते हैं। वॉट्सऐप ग्रुप को भी लॉक कर सकते हैं।

चैट या वॉट्सऐप ग्रुप की प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें, आपको चैट लॉक का ऑप्‍शन नजर आएगा।चैट लॉक को सेटअप करें। उसे लॉग-इन करने के लिए फोन के पासवर्ड या बायोमेट्रिक्स का इस्‍तेमाल करें आपको वॉट्सऐप के होम पेज पर लॉक्‍ड चैट्स एक अलग फोल्‍डर में दिखाई देंगी।स्‍क्रीन में नीचे की ओर स्‍वाइप करके, लॉक्‍ड चैट पर टैप करके पासवर्ड डालने के बाद चैट्स को खोला जा सकेगा।

इन बातों का रहे ध्‍यान

जिन पर्सनल नंबर या ग्रुप की चैट्स को आप लॉक करेंगे, उनसे आने वाले कॉल्‍स लॉक नहीं होंगी। आपका वॉट्सऐप दूसरी डिवाइसेज पर लिंक है मसलन- डेस्‍कटॉप पर, तो वहां चैट्स को लॉक नहीं किया जा सकेगा। जिस यूजर की चैट्स को आप लॉक करेंगे, उसे इसका पता नहीं चलेगा।

Latest News

सोनियाडीह में योग व न्यौता भोज का हुआ आयोजन

विकासखण्ड बिलाईगढ़ के मिडिल स्कूल सोनियाडीह में योग एवं न्यौता भोज का आयोजन हुआ। जिसमें सम्मानीय गिरवर निराला जी...

More Articles Like This