देश में अब H3N2 नाम का नया वायरस तेजी से फैल रहा है,H3N2 के 90 केस आए सामने

Must Read

देश में अब H3N2 नाम का नया वायरस तेजी से फैल रहा है,H3N2 के 90 केस आए सामने 

देश में अब H3N2 नाम का नया वायरस तेजी से फैल रहा है। अभी तक H3N2 के 90 केस सामने आए हैं। दो लोगों की मौत भी हुई है। मध्यप्रदेश में भी इसका खतरा मंडरा रहा है। डॉक्टरों के अनुसार इसके लक्षण कोराना के लक्षणों से मिलते-जुलते हैं। भोपाल के अस्पतालों में इसी के लक्षणों वाले 40 से ज्यादा मरीज रोजाना आ रहे हैं। डॉक्टर्स ने बताया कि ओपीडी में आने वाला हर तीसरा या चौथा मरीज H3N2 या इससे मिलते-जुलते लक्षण यानी सर्दी, खांसी और फ्लू से पीड़ित है। हालांकि] नए वायरस की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। केंद्र या राज्य सरकार की ओर से भी कोई गाइडलाइन जारी नहीं हुई है।

डॉक्टर्स का कहना है कि इन मरीजों का कोरोना टेस्ट भी निगेटिव आ रहा है। शुक्रवार को प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों में ऐसे 100 से अधिक मरीज भर्ती हैं। वहीं, यहां करीब 310 से ज्यादा मरीज ओपीडी में पहुंचे।

Latest News

Pitra Paksha 2024: पितृ पक्ष में आपको सपने में दिखे ये सभी चीजें तो जाने क्या है इसका इशारा

पितृपक्ष शुरू हो चुका है. 2 अक्टूबर तक पितरों के श्राद्ध और तर्पण किए जा सकेंगे. इस दौरान अगर,...

More Articles Like This