NLIT फाइनेंस कंपनी के डायरेक्टर का अपहरण, थाने में शिकायत दर्ज

Must Read

NLIT फाइनेंस कंपनी के डायरेक्टर का अपहरण, थाने में शिकायत दर्ज

छग की राजधानी रायपुर के कमल विहार इलाके से एक युवक का अपहरण होने का मामला सामने आया है. आरोपियों ने युवक के परिजनों से 25 लाख नगदी और फॉर्चूनर कार फिरौती के रूप में मांग की है. पीड़ित युवक किसी तरह बदमाशों के चंगुल से भाग निकला. उन्होंने टिकरापारा थाना में मामले की लिखित शिकायत की है.

मिली जानकारी के मुताबिक अपहृत युवक निखिल कोसले NLIT फाइनेंस कंपनी का डायरेक्टर है. उन्हें कुछ लोगों ने होम लोन करवाने के बहाने कमल विहार चौक ओवरब्रिज के नीचे बुलाकर कार में अगवा कर फरार हो गए. किसी तरह पीड़ित निखिल कोसले आरोपियों के चंगुल से भागकर अपने पिता को पूरी अपबीती बताई. पीड़ित युवक ने इरफान खान, जुबेर, राजू, सुनील साहू, डागा और बिट्टू समेत परवेज नामक युवकों पर अपहरण का आरोप लगाते हुए थाने में रिपार्ट दर्ज कराई है.

Latest News

एकता विहार दादरखुर्द के लोगों की मांग पर कैबिनेट मंत्री ने सीसी रोड़ और नाली बनवाने का दिया आश्वासन…

कोरबा :- छत्तीसगढ़ राज्य के कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन से उनके निवास स्थान पर एकता विहार दादरखुर्द वार्ड क्रमांक...

More Articles Like This