नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री पद की ली शपथ, शपथ ग्रहण स्थल पर पर ‘जय श्री राम’ के लगे नारे

Must Read

Nitish Kumar took oath as the Chief Minister of Bihar

बिहार में महागठबंधन सरकार की सरकार गिर चुकी है। नीतीश कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके बाद उन्होंने नई सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है। अब बिहार में उनके ही नेतृत्व में भाजपा के समर्थन से नई सरकार का गठन होने जा रहा है। नई सरकार में बीजेपी से सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा डिप्टी सीएम होंगे। इस नई सरकार को जीतनराम मांझी ने भी अपना समर्थन दिया है।

Read More : घर की तिजोरी में रखें ये विशेष फूल, तंगी से मिलेगी मुक्ति

आपको बता दें कि शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी पटना आ रहे हैं। भाजपा ने पिछड़े समाज से आने वाले सम्राट चौधरी और भूमिहार नेता विजय सिन्हा को डिप्टी सीएम बनाया जाएगा। विधायकों की मीटिंग में रविवार को यह फैसला हुआ है।

नीतीश कुमार ने रविवार को 9वीं बार बिहार के सीएम पद की शपथ ली। राजभवन में आयोजित इस समारोह में जय श्री राम और मोदी-मोदी के नारे भी लगे।बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई बीजेपी नेता भी इस कार्यक्रम में पहुंचे हैं। सीएम नीतीश के अलावा सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने भी शपथ ली है।

Latest News

Breaking : सौम्या चौरसिया को मिली सुप्रीम कोर्ट से सशर्त जमानत…

रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उपसचिव रहीं सौम्या चौरसिया को सुप्रीम कोर्ट ने शर्तों के साथ जमानत दे...

More Articles Like This