Getting your Trinity Audio player ready...
|
जापानी ऑटोमेकर Nissan ने नई Patrol Nismo SUV को ग्लोबल मंच पर पेश किया है। यह अब तक की सबसे ताकतवर Patrol वेरिएंट है, जिसमें 3.5-लीटर ट्विन-टर्बो V6 इंजन लगाया गया है। यह इंजन 3,492 cc की क्षमता से 495 hp की पावर और 700 Nm का टॉर्क देता है—स्टैंडर्ड Patrol मॉडल से करीब 70 hp ज़्यादा। SUV में 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और पैडल शिफ्टर्स मिलते हैं।
प्रमुख फीचर्स
- V-Motion ग्रिल और 22-इंच अलॉय व्हील
- हाई-परफॉर्मेंस टायर्स व Nismo-ट्यून ई-डैंपर्स
- ब्लैक-रेड ड्यूल-टोन इंटीरियर, Nismo बैजिंग
- पैनोरमिक सनरूफ, रियर सीट इंफोटेनमेंट स्क्रीन
- 28.6-इंच मोनोलिथ डिस्प्ले व हेड-अप डिस्प्ले
- आठ-सीटर केबिन, एयर सस्पेंशन
- रॉक, सैंड, मड, ईको, स्टैंडर्ड और स्पोर्ट जैसे मल्टीपल ड्राइव मोड
उपलब्धता
Nissan Patrol Nismo को जुलाई 2025 से UAE, सऊदी अरब समेत पूरे मध्य-पूर्व बाजार में बिक्री के लिए उतारा जाएगा। भारत में इसके लॉन्च को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।