Sunday, October 19, 2025

नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने ली शपथ, उपमुख्यमंत्री साव ने विकास का दिया आश्वासन

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

लोरमी। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने आज मुंगेली जिले के लोरमी का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने नगर पालिका परिषद लोरमी और जनपद पंचायत लोरमी के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण एवं पदभार ग्रहण समारोह में शामिल होकर उन्हें बधाई दी। यह कार्यक्रम मानस मंच लोरमी में आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद लोरमी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुजीत वर्मा सहित 18 पार्षदों ने शपथ ली। वहीं, जनपद पंचायत लोरमी की अध्यक्ष वर्षा विक्रम सिंह समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी पदभार ग्रहण किया। समारोह में भाजपा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति रही।

विकास कार्यों को गति देने का संकल्प

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने लोरमी क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त किया और कहा कि क्षेत्र का विधायक के रूप में वह नगर पालिका और जनपद पंचायत की टीम के साथ मिलकर तेजी से विकास कार्यों को आगे बढ़ाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को बधाई देते हुए सभी की सहभागिता से क्षेत्र का बेहतर विकास करने की बात कही।

संत शिरोमणि रविदास जयंती समारोह में हुए शामिल

इस दौरान उपमुख्यमंत्री साव छत्तीसगढ़ सर्व रविदास समाज, जिला इकाई मुंगेली द्वारा लोरमी में आयोजित संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की 648वीं जयंती समारोह में सम्मिलित हुए। उन्होंने कहा कि “पूज्य रविदास जी ने भक्ति आंदोलन में अपनी कविताओं एवं भजनों के माध्यम से सामाजिक एकता और बंधुत्व का संदेश दिया है। शोषित और वंचित वर्गों के उत्थान के प्रति समर्पित रविदास जी की शिक्षाएँ सभी के लिए अनुकरणीय हैं।”

वरिष्ठ नेताओं की रही उपस्थिति

इस कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष सुजीत वर्मा, वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह ठाकुर, केएल टांडेकर, पीआर रामेकर, संध्या चौधरी, महंत उमेंद दास, मनोहर अहिरवार, अशोक साहू, दिनेश साहू सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी, गणमान्य नागरिक और पार्षदगण उपस्थित रहे।

Latest News

Ujjwala Yojana: गरीब परिवारों को रसोई में राहत: 15 दिन में मिलेंगे उज्ज्वला गैस कनेक्शन

Ujjwala Yojana छत्तीसगढ़ की जनता को दीपावली से पहले केंद्र सरकार की ओर से बड़ा उपहार मिला है। प्रधानमंत्री...

More Articles Like This