Wednesday, March 12, 2025

“कर्नाटक सरकार ने गोल्ड स्मगलिंग मामले में जांच के आदेश दिए, रान्या के दोस्त की गिरफ्तारी”

Must Read

बेंगलुरु : 14 करोड़ रुपए के गोल्ड तस्करी केस में गिरफ्तार कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव के दोस्त तरुण राजू को पुलिस ने अरेस्ट किया है। राजू बेंगलुरु के एट्रिया होटल के मालिक का पोता है।

उसे सोमवार को बेंगलुरु में विशेष आर्थिक अपराध अदालत में पेश किया गया। कोर्ट ने उसे पांच दिनों के लिए डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) की हिरासत में भेज दिया।

रान्या की शादी आर्किटेक्ट जतिन हुक्केरी से होने के बाद तरुण राजू और एक्ट्रेस के बीच मतभेद शुरू हो गया था। इसके बावजूद दोनों मिलकर सोने की तस्करी कर रहे थे।

इधर, एक्ट्रेस रान्या पर एयरपोर्ट के VIP प्रोटोकॉल का फायदा उठाने का आरोप लगा है। उनके सौतेले पिता और कर्नाटक के DGP डॉ. के रामचंद्र राव पर उनकी मदद का आरोप है।

कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने एडिशनल चीफ सेक्रेटरी (ACS) गौरव गुप्ता को DGP डॉ. के रामचंद्र राव की भूमिका की जांच करके एक हफ्ते में रिपोर्ट देने को कहा है।

Latest News

बजट सत्र का तीसरा दिन आज: खड़गे के बयान के बाद गरमाई सियासत, वोटर लिस्ट पर होगी चर्चा

नई दिल्ली : बजट सत्र में आज (बुधवार) तीसरे दिन ट्राय लैंग्वेज और वोटर लिस्ट के मुद्दे पर चर्चा...

More Articles Like This