Monday, September 1, 2025

साइबर ठगी का नया फॉर्मूला! Android यूजर्स भूलकर भी न करें ये चूक

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

नई तकनीकों के साथ-साथ साइबर फ्रॉड के मामलों में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। साइबर अपराधी लगातार नए-नए हथकंडे अपनाकर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। कभी इनाम या फ्री गिफ्ट के बहाने, तो कभी आकर्षक ऑफर्स का लालच देकर ये अपराधी मासूम लोगों को अपने जाल में फंसा लेते हैं। हालांकि, जागरूकता बढ़ने के साथ लोग सतर्क भी हो रहे हैं, लेकिन अब साइबर ठगों ने एक नया तरीका खोज निकाला है, जिससे खासकर Android यूजर्स को भारी नुकसान हो सकता है।

क्या है नया साइबर फ्रॉड तरीका?

अब साइबर अपराधी लोगों को फर्जी APK फाइल इंस्टॉल करने के लिए बहला-फुसलाकर उनके मोबाइल का एक्सेस हासिल कर लेते हैं। हाल ही में तेलंगाना से सामने आए एक केस में 59 वर्षीय व्यक्ति को बैंक अधिकारी बनकर ठगों ने फोन किया और खाता अपडेट करने के नाम पर APK फाइल भेजी। जैसे ही व्यक्ति ने वो फाइल इंस्टॉल की, अपराधियों को उसके फोन का पूरा कंट्रोल मिल गया और उन्होंने उसके अकाउंट से 3.92 लाख रुपये उड़ा लिए।

APK फाइल क्या होती है?

APK (Android Package Kit) एक ऐसा इंस्टॉलेशन फाइल फॉर्मेट है, जिससे आप किसी ऐप को Google Play Store से हटकर भी मैन्युअली इंस्टॉल कर सकते हैं। ये फाइलें अक्सर ऑफलाइन इंस्टॉलेशन या बीटा टेस्टिंग के लिए दी जाती हैं, लेकिन यही फाइलें अगर गलत इरादे से भेजी जाएं तो बड़ी साइबर धोखाधड़ी का कारण बन सकती हैं।

इसमें खतरा क्या है?

जब आप किसी फर्जी APK को इंस्टॉल करते हैं, तो ऐप आपकी अनुमति से कैमरा, गैलरी, कॉन्टैक्ट्स, फाइल्स और अन्य निजी जानकारी तक पहुंच हासिल कर लेता है। ठग इसी एक्सेस का फायदा उठाकर आपके बैंकिंग डेटा, पासवर्ड और अन्य संवेदनशील जानकारी चुरा लेते हैं।

कैसे करें बचाव?

  • अनजान स्रोत से ऐप इंस्टॉल न करें: अपने फोन की सेटिंग में जाकर “Install from Unknown Sources” का विकल्प हमेशा बंद रखें।

  • फर्जी कॉल्स और लिंक से बचें: किसी अनजान नंबर से आए कॉल, मैसेज या ईमेल में दिए गए लिंक पर क्लिक न करें।

  • सिर्फ प्ले स्टोर से ऐप्स डाउनलोड करें: केवल Google Play Store या किसी विश्वसनीय प्लेटफॉर्म से ही ऐप्स इंस्टॉल करें।

  • परमिशन को समझकर दें: ऐप इंस्टॉल करते समय मांगी गई परमिशन को ध्यान से पढ़ें। अगर कोई ऐप जरूरत से ज्यादा एक्सेस मांग रहा है, तो उसे इंस्टॉल न करें।

Latest News

स्मार्टफोन की लत से बढ़ रही हैं मुश्किलें, एक्सपर्ट ने दी स्क्रीन टाइम कम करने की सलाह

वर्तमान समय में स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है। लोग दिन के कई घंटे फोन...

More Articles Like This