Thursday, November 13, 2025

New Aadhaar app launched : अब एक ही मोबाइल में रख सकेंगे पूरे परिवार के 5 आधार, UIDAI का नया ऐप हुआ लॉन्च

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

New Aadhaar app launched, नई दिल्ली, 10 नवंबर:यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने आधार कार्ड का नया मोबाइल ऐप लॉन्च कर दिया है। यह ऐप पहले से मौजूद mAadhaar ऐप का नया वर्ज़न नहीं, बल्कि एक सपोर्टिव ऐप है, जो इसके साथ मिलकर काम करेगा।

खुले गड्ढे में गिरने से दो मासूमों की मौत, लोग सड़क पर उतरे और किया रिंग रोड जाम

अब एक ही फोन में रख सकेंगे 5 आधार प्रोफाइल

UIDAI के इस नए ऐप के जरिए अब आप एक ही मोबाइल में 5 अलग-अलग आधार प्रोफाइल स्टोर कर सकते हैं। यह सुविधा परिवार के सदस्यों के लिए बेहद उपयोगी साबित होगी, क्योंकि अब बच्चों या बुजुर्गों के आधार कार्ड को फिजिकली कैरी करने की जरूरत नहीं होगी।

खुले गड्ढे में गिरने से दो मासूमों की मौत, लोग सड़क पर उतरे और किया रिंग रोड जाम

फेस ऑथेंटिकेशन और बायोमेट्रिक लॉक से बढ़ी सुरक्षा

UIDAI ने इस ऐप को अत्याधुनिक सिक्योरिटी फीचर्स के साथ तैयार किया है। इसमें फेस ऑथेंटिकेशन, बायोमेट्रिक लॉक, और QR कोड स्कैनिंग जैसे फीचर्स शामिल हैं। इससे यूजर का डेटा पूरी तरह सुरक्षित रहेगा और केवल जरूरी जानकारी ही शेयर की जा सकेगी।

QR स्कैन से शेयर होंगी आधार डिटेल्स

अब यूजर को अपनी पूरी डिटेल साझा करने की जरूरत नहीं होगी। जैसे UPI स्कैन करके पेमेंट किया जाता है, उसी तरह अब QR कोड स्कैन कर केवल जरूरी जानकारी (जैसे नाम, जन्मतिथि, या पता) साझा की जा सकेगी। यह फीचर प्राइवेसी और डेटा सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है।

पुराना mAadhaar ऐप भी रहेगा काम में

UIDAI ने स्पष्ट किया है कि नया ऐप mAadhaar को रिप्लेस नहीं करेगा। बल्कि दोनों ऐप्स अलग-अलग उद्देश्यों के लिए काम करेंगे। कुछ आधार सेवाएँ जैसे डाउनलोड, एड्रेस अपडेट या ई-केवाईसी पुराने ऐप से ही करनी होंगी, जबकि नया ऐप डेटा शेयरिंग और ऑथेंटिकेशन के लिए उपयोग किया जाएगा।

आधार यूजर्स के लिए गेम चेंजर साबित होगा नया ऐप

UIDAI का कहना है कि इस ऐप से आधार का डिजिटल उपयोग और भी आसान हो जाएगा। अब लोगों को दस्तावेज़ साथ रखने की जरूरत नहीं, बस फोन से QR स्कैन करें और काम पूरा। यह कदम डिजिटल इंडिया मिशन की दिशा में एक बड़ा बदलाव है।

Latest News

एमडीयू में महिला स्वच्छता कर्मियों से मासिक धर्म का सबूत मांगने पर सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन ने की न्यायिक जांच की मांग, केंद्र और...

नई दिल्ली: हरियाणा के रोहतक स्थित महार्षि दयानंद विश्वविद्यालय (MDU) में महिला स्वच्छता कर्मियों से मासिक धर्म (Menstrual Proof)...

More Articles Like This